दिल्लीशिक्षा

नीट पेपर लीक कांड: आरोपी ने कबूला गुनाह, उगले सारे राज

नीट पेपर लीक कांड में आरोपियों ने कबूल कर लिया है कि उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ इसको अंजाम दिया था। उन्हें 4 मई को ही पेपर मिल गया था, जिसके बाद उम्मीदवारों को इसके उत्तर रटवाए गए थे। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी अरेस्ट किया जाएगा। यह बहुत हैरान कर देने वाला मामला है।
नीट पेपर लीक में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हैरान कर देने वाले खुलासे कर दिए हैं। इसमें राज्य सरकार के 56 वर्षीय जूनियर इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदु ने अपनी भूमिका कबूल की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के समय ही अपनी भूमिका कबूल कर ली थी।
सिटी एसपी वेस्ट अभिनव धीमान ने कहा है कि हम पूछताछ कर रहे हैं और कई नई जानकारियां मिली हैं, तथ्यों की जांच हो रही है। आरोपियों ने जो कहा है, उसकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। समय पर मीडिया को जानकारी दी जाएगी।
सिकंदर ने बताया कि अमित और नीतीश ने 4 मई, 2024 को प्रश्नपत्र हासिल किया था और इसे उम्मीदवारों को राज्य की राजधानी के रामकृष्ण नगर इलाके में एक ‘सेफ हाउस’ में इकट्ठा किया। यहीं उम्मीदवारों को सारे उत्तर रटवाए गए और फिर सीधा एग्जाम सेंटर पर छोड़ा गया था। बिहार आर्थिक अपराध इकाई के सामने कई सनसनीखेज कबूलनामे सामने आए हैं।
सोमवार और मंगलवार को पटना दफ्तर में होगी पूछताछ
बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार से परीक्षा में शामिल हुए 9 उम्मीदवारों को सोमवार और मंगलवार का समय देते हुए पटना दफ्तर में उपस्थित होने को कहा है। इन सभी 9 उम्मीदवारों के खिलाफ ऐसी आशंका है कि ये सॉल्वर गैंग से जुड़े हुए थे। ये सभी बिहार के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। इनसे आगे की जानकारी और कई सवालों के उत्तर मिल सकेंगे।
शिक्षा मंत्री बोले- गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं, बड़ी कार्रवाई होगी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि ‘नई जानकारियों और तथ्यों पर गौर किया जा रहा है। जितनी बड़ी चूक उतनी बड़ी कार्रवाई होगी, अभी जवाबदेही तय की जा रही है। गड़बड़ी को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगाय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जवाबदेही तय की जाएगी। इस मामले में हर पहलू पर फोकस किया जा रहा है।’
कौन हैं 9 उम्मीदवार, जिनसे होगी पूछताछ
बिहार आर्थिक अपराध इकाई 9 उन उम्मीदवारों को बुलाया है, जिनका सॉल्वर गैंग से कनेक्श्न साबित हो रहा है। कुल 13 उम्मीदवारों के रोल नंबरों पर छानबीन हुई थी और इनमें से 4 को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया है। अब सोमवार और मंगलवार को पूछताछ के बाद कार्रवाई होगी। ऐसा माना जा रहा है कि इन 9 उम्मीदवारों को नोटिस मिल चुके हैं। डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि नोटिस भेज दिए हैं। अब उन सभी से सॉल्वर गैंग और लीक हुए पेपर के बारे में पूछताछ होगी।

Related posts

फारुक अब्दुल्ला बोले कि आतंकियों को मारा ना जाए, उन्हें गिरफ्तार किया जाए..

Clearnews

भारतीय छात्रों के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने खोले विकल्प..!

Clearnews

ये अरुणाचल है… यहां नमस्ते नहीं, जयहिंद बोला जाता है..! सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता’, चीन बाॅर्डर पर दहाड़े गृह मंत्री अमित शाह चीन बाॅर्डर पर दहाड़े

Clearnews