क्राइम न्यूज़दिल्ली

नीट पेपर लीक मामला: तीन और गिरफ्तार…भरतपुर से जुड़े तार

नीट यूजी पेपर लीक के मामले में सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्र भी शामिल हैं।
पटना नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मेडिकल छात्रों की पहचान कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार के रूप में हुई है। ये आरोपी सॉल्वर गैंग का हिस्सा थे और घटना वाले दिन हजारीबाग में मौजूद थे।
सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेक्निकल सर्विलेंस टीम ने परीक्षा के दिन उनके हजारीबाग में मौजूद होने की पुष्टि की है। गिरफ्तार किया गया तीसरा शख्स शशि कुमार पासवान एक ‘ऑलराउंडर’ है जो कि सरगना को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने 18 जुलाई को भरतपुर के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज से दीपेंद्र कुमार और कुमार मंगलम विश्नोई को गिरफ्तार किया था। दीपेंद्र 2023 बैच का स्टूडेंट है और कुमार मंगलम 2022 बैच का स्टूडेंट है। ये दोनों स्टूडेंट सॉल्वर का काम करते थे। भरतपुर के मेडिकल कॉलेज में इस घटना की जानकारी होने के बाद कोई भी मेडिकल स्टूडेंट और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल फोन नहीं उठा रहे हैं। घटना को लेकर भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पुष्टि की है और कहा है कि दिल्ली से आई सीबीआई की टीम दोनों छात्रों को अपने साथ लेकर गई है।

Related posts

लोकसभा चुनाव: पहले पांच चरणों में पड़े इतने वोट… इलेक्शन कमीशन ने जारी किया संख्या का डेटा

Clearnews

वो अपने पति से चाहती थी 2.5 लाख रुपये महीने..बस इसी सनक में कर डाला ये जघन्य अपराध..!

Clearnews

जयपुर की घाट की गूणी स्थित दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ (बोहरा जी) मंदिर से 30 प्राचीन मूर्तियां चोरी, जैन समाज में आक्रोश

admin