जयपुर। यूपीएससी सिविल परीक्षा के परिणाम आने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के अल्प आयवर्ग के विद्यार्थियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्मंत्री गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले राजस्थान के अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों को राहत प्रदान करने हेतु बड़ा निर्णय लिया है। उदयपुर हाउस, दिल्ली में 330 करोड़ की लागत से ‘नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर’ के निर्माण, संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है
गहलोत ने बताया कि हॉस्टल बनने से दिल्ली में रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने और करिअर काउंसलिंग लेकर भविष्य संवारने वाले राजस्थान के अल्प आय वर्ग के 500 विद्यार्थियों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी। यह हॉस्टल 250 कमरों का होगा।
गहलोत ने कहा कि निर्णय से विद्यार्थियों को महंगे किराये से राहत मिलेगी। किराये में हुई बचत से विद्यार्थी किताबों और अन्य आवश्यक सामग्री खरीद सकेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के निर्माण के उद्देश्य से राज्य बजट 2022-23 में दिल्ली में नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर खोलने की घोषणा की थी।