कारोबारनिवेशमुम्बई

नेमिष शाह एक छोटी शुऊआत से बड़ा मुकाम

भारतीय दिग्गज निवेशकों में एक प्रमुख नाम है, नेमिष शाह। और उनके द्वारा स्थापित संस्था है ENAM होल्डिंग्स । भारतीय परिपेक्ष में इस संस्था का नाम निवेश के लिए आदर से लिया जाता है। बाज़ार में प्रवेश करते ही नेमिष शाह की संस्था को शेयर बाजार के उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा। इन झटकों को सहने की लिए ENAM होल्डिंग्स ने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग क्षेत्र में निवेश करना शुरू किया, व कुछ समय निवेशकों का पैसे लगवाने के लिए भी निकाला, या दुसरे माईनो में ब्रोकिंग बिज़नेस में प्रवेश किया , जो की नेमिष की लिए बहुत लाभकारी हुआ।


नेमिष शाह एक बहुत एकांतप्रिय इंसान हैं व् कभी भी मीडिया में आने के इचछुक नहीं रहते। वे इन एकांत के पलों को हमेशा सोचने में लगते है व उनका रुझान हमेशा वाज़िब से कम दाम में मिलने वाले शेयर्स में रहता है। नेमिष की पारिवारिक पृष्ठभूमि सुढिड़ थी, उनके पिता एक फार्मा कंपनी चलाते थे, किन्तु जब कंपनी में लॉक डाउन हुआ तो वह शेयर मार्किट की तरह आकर्षित हुए व 1984 में मानेक भंसाली के साथ मिलकर ENAM होल्डिंग्स की स्थापना की।

उनकी कंपनी की खासियत ऐसी कंपनी की खोज करना था जो अनजान हो मगर बहुत होनहार हो, इस बात को उन्होंने 1993 में इनफ़ोसिस नामक कंपनी को लिस्ट करवाकर सिद्ध कर दिया व इतिहास रचा। इनफ़ोसिस ऐसी कंपनी बानी जिसने अपने शेयर धारकों को मालामाल कर दिया। इसी तरह उन्होंने कई कंपनियों को लिस्ट करवाया और शेयर धारकों को मालामाल किया।


नेमिष शाह की कंपनी एक आध्यात्मिक रुप रेखा भी ध्यान में रखती है। वह कभी तंबाकू, सिगरेट, शराब और होटल शेयर में इन्वेस्ट नहीं करते उनका प्रमुख इन्वेस्टमेंट ऑटो एंसीलरी कंपनियों में रहता है।

राजीव पंत पिछले 40 सालों से शेयर बाज़ार में निवेशक हैं और मुंबई में रहते हैं । आप के विचार हम पाठको के लिए साझा करेंगे । पर बाज़ार में पैसा लगाने की जिम्मेदारी पूर्णतया पाठकों की होगी । क्लियर न्यूज़ इस की कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता है।

   

Related posts

Teb ceev: Yuav ua li cas thov Vajtswv kom nrhiav tau ib tug khub?

admin

Better Casinos on recensione slot hold and win gold digger the internet 2022

admin

Spinero twin spin Casino

admin