जयपुर

नेपाल (Nepal) के अधिकारियों (officials) ने समझी राजस्थान (Rajasthan) की सड़क सुरक्षा (road safety) प्रणाली

जयपुर। एशियन डवलपमेंट बैंक के प्रोजेक्ट ‘इंस्टीट्यूशनल स्ट्रेंगथनिंग ऑफ रोड सेफटी एंड जेंडर इक्वालिटी‘ के तहत नेपाल (Nepal) से इंजीनियर्स, मेडिकल, ट्रांसपोर्ट अधिकारियों (officials) का एक 12 सदस्यीय दल राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर आया। मंगलवार को दल ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के मुख्यालय में सड़क सुरक्षा (road safety) प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली समझी। साथ ही विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों, उपलब्धियों की भी जानकारी ली। यहां पर संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) निधि सिंह ने इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस एप्लीकेशन के जरिये दुर्घटनाओं के आंकड़ों को एकत्रित कर उनके विश्लेषण किये जाने के बारे में बताया। साथ ही सड़क सुरक्षा सलाहकार अश्विनी बग्गा, तुषार ने भी विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यालय के बाद दल ने जगतपुरा परिवहन कार्यालय स्थित ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक की जानकारी ली। इस टीम की कॉडिनेटर प्रेरणा अरोड़ा सिंह ने बताया कि नेपाल के मिनिस्ट्री फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड ट्रांसपोर्ट के डिपार्टमेंट ऑफ रोड्स के जरिये यह दल आया है। इस दल को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी ने भी संबोधित कर राजस्थान सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन और सड़क सुरक्षा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इससे पहले दल सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में स्थापित स्किल लैब में जाकर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तुरंत दी जाने वाले उपचार प्रणाली को भी बारीकी से समझा।

Related posts

गुटबाजों की नब्ज टटोलने आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन तैयारियों में जुटा रहा

admin

खड्डा बस्ती के 12 प्लॉट बेचकर जयपुर नगर निगम हैरिटेज ने कमाए 17 करोड़

admin

ऑयल इण्डिया ने राजस्थान में रिन्यूवल एनर्जी क्षेत्र में निवेश में दिखाई रुचि

admin