सांस्कृतिक

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आज मनाया जाएगा राजस्थान दिवस, राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा आयोजित होगी सांस्कृतिक संध्या

जयपुर। नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 14 दिवसीय भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में सोमवार को राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आए लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध लोकनृत्यों और गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।
यह सांस्कृतिक संध्या प्रगति मैदान के हॉल न. 5 के सामने स्थित एमफी थियेटर में सायं 6 बजे से आयोजित की जाएगी। लगभग 2 घंटे चलने वाली इस संध्या में जहां एक ओर जयपुर से आए लोक कलाकारों द्वारा चरी नृत्य और भवई नृत्यों का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बाड़मेर और भरतपुर से आए कलाकारों द्वारा क्रमशः खड़ताल और भपंग का वादन किया जाएगा। इसी प्रकार पाली से आए लोक कलाकारों द्वारा तेरहताल नृत्य और जोधपुर से आए कलाकारों द्वारा कालबेलिया नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। घूमर नृत्य की प्रस्तुति दिल्ली के कलाकारों द्वारा दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 14 नवम्बर से प्रारंभ हुए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान मंडप का शुभारंभ प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा किया गया था।

Related posts

Gyanvapi ASI Survey Live: ज्ञानवापी में ASI सर्वे टीम को मुस्लिम पक्ष का तहखाने की चाबी देने से इनकार, आखिर क्या हो सकती है वजह..

Clearnews

कल्चरल डायरीज में सजी ताल वाद्य कचहरी..

Clearnews

Republic Day 2024:’वीरगाथा 3.0′ के विजेता 100 छात्र बने परेड के विशेष अतिथि,बने 10,000 के इनाम के हकदार

Clearnews