दिल्लीराजनीति

संसद के सेंट्रल हॉल को संबोधित करेंगे मनमोहन सिंह जैसे बुजुर्ग सांसद

आज से नए संसद भवन में सदन की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। पांच दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन आज पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान भाषण के लिए विशेष अतिथियों को चुना गया है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और झारखंड़ के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को इस अवसर पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक समारोह का नेतृत्व करेंगे।
इस विशेष समारोह में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चैधरी जैसे सांसद भी संबोधित करेंगे। समारोह में बोलने के लिए वरिष्ठतम लोकसभा सांसद मेनका गांधी को भी आमंत्रित किया गया है।
सेंट्रल हॉल में डेढ़ घंटे चलेगा कार्यक्रम
करीब डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस समारोह की शुरुआत और समापन राष्ट्रगान के साथ होगा। इसके बाद वरिष्ठ नेता सभी सांसदों को नए संसद भवन तक ले जाएंगे। सेंट्रल हॉल समारोह से पहले तीन फोटो सेशन होंगे। पहले सेशन में सभी राज्यसभा सांसद तस्वीर खिंचवाएंगे। फिर लोकसभा और राज्यसभा के सांसद एक साथ फोटो खिंचवाएंगे। अंत में लोकसभा सदस्यों का फोटो सेशन होगा। आज नई संसद में लोकसभा की कार्रवाई 1ः15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2ः15 बजे से शुरू होगी।
संविधान की पुस्तक संग नई संसद पैदल जाएंगे पीएम
आज पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन तक पैदल जाएंगे। उनके साथ अन्य मंत्री व सांसद भी मौजूद होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के हाथों में संविधान की पुस्तक भी होगी। मंगलवार से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही नई संसद में होगी। एक दिन पहले कैबिनेट की बैठक हुई है। इस दौरान महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। इस विशेष सत्र के दौरान यह बिल पास हो सकता है।
एक नए अध्याय की शुरुआत
देश की संसदीय प्रणाली में आज यानी मंगलवार से एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। आज से संसदीय कार्यवाही नई संसद में शुरू होगी। देशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर सांसद मंगलवार को संसद की नई इमारत में शिफ्ट हो जाएंगे। गणेश चतुर्थी के दिन ही नए संसद भवन का श्री गणेश भी होने जा रहा है। वर्तमान में पांच दिनों का संसद का विशेष सत्र चल रहा है।
कैसा होगा आज का कार्यक्रम?
सुबह 9ः30 बजे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की ज्वाइंट ग्रुप फोटो होगी। इस ग्रुप में तीन फोटो ली जाएंगी। पहली फोटो में, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य होंगे। दूसरी फोटो में राज्यसभा सदस्य और तीसरी फोटो में लोकसभा के सदस्य होंगे। ग्रुप फोटो संसद की पुरानी इमारत के कोर्टयार्ड 1 (गेट नंबर 1 और सेंट्रल हॉल के बीच) ली जाएंगी। आज ही नई संसद में जाने का भी कार्यक्रम है, जो दोपहर तक होने वाला है। दरअसल, प्रधानमंत्री समेत वरिष्ठ मंत्री और लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सांसद सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल पहुंचेंगे। यहां पर सभी सदस्य संसद की समृद्ध धरोहर की याद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेंगे। फिर पीएम मोदी सेंट्रल हॉल से संविधान की कॉपी लेकर नए भवन तक पैदल जाएंगे और सभी सांसद उनके पीछे चलेंगे। संभव है कि पीएम के पीछे-पीछे सिर्फ एनडीए के सांसद ही जाए।
कैसा रहने वाला है संसद का पहला दिन?
नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1ः30 बजे शुरू होगी, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2ः15 बजे शुरू की जाएगी। इस तरह नई संसद के दोनों ही सदनों में सदस्य प्रवेश कर जाएंगे। महिला आरक्षण बिल को केंद्रीय कैबिनेट के जरिए पास कर दिया है। सूत्रों की मानें तो बुधवार को इसे पेश किया जा सकता है। ऐसे में ये साफ हो गया है कि मंगलवार के दिन संसद में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Related posts

पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते में सरेंडर का आदेश दिया

Clearnews

मिस्टर नवजोत सिद्धू ने गिफ्ट की थी भगवंत मान को पंजाब सीएम की कुर्सी.. मिसेज नवजोत सिद्धू का दावा

Clearnews

राज्यसभा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने की मांग उठाई

Clearnews