आर्थिकदिल्ली

ईपीएफ: कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए राहत भरी खबर

नया सिस्टम आने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करने से लेकर क्लेम करने और सेटनलमेंट की पूरी प्रक्रिया पहले से आसान हो जाएगी। साथ ही, नौकरी बदलने पर सदस्य आईडी के ट्रांसफर की आवश्यकता नहीं होगी।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाताधारकों और कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय एक नया आईटी सिस्टम लेकर आ रहा है, इसके बाद पोर्टल पर लॉगिन करने से लेकर क्लेम करने और सेटनलमेंट की पूरी प्रक्रिया पहले से आसान हो जाएगी। बता दें ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए बैलेंस चेक, क्लेम सेटलमेंट, नॉमिनी और अन्य काम को पूरा कर सकते हैं।
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि अगले तीन महीनों के अंदर नई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सिस्टम पर ट्रांसफर हो जाएगा, इससे क्लेम करने और बैलेंस चेक जैसी चीजें और सरल हो जाएंगी। नए सिस्टम से नौकरी बदलने पर सदस्य आईडी के ट्रांसफर की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं नया अकाउंट भी खुलवाने की आवश्यकता नहीं होगी। ईपीएफओ सदस्यों की शिकायत थी कि पोर्टल पर एक बार लॉगिन नहीं होता है और होता है तो फिर से अपडेट मांगता है, जबकि यह पहले भी कई बार किया जा चुका है। वही क्लेम में भी लंबा इंतजार करना पड़ता है।

Related posts

आ रहा है भारत का अपना टैंक जोरावर… चीन की खैर नहीं..!

Clearnews

पीएम मोदी बोले- प्रोग्रामर भी थक जाएंगे,जब लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद झूमेगा शेयर मार्केट

Clearnews

किसान आंदोलन 2.O: किसानों ने पटरियों पर बैठकर पंजाब में ट्रेनों को रोका, आज भारत बंद (ग्रामीण) का ऐलान

Clearnews