कारोबार

भारतीय सेना की पीओके में एयर स्ट्राइक की खबर.. !

जयपुर। आज 19 नवंबर की शाम करीब सवा सात बजे एक समाचार एजेंसी की ओर से भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एयर स्ट्राइक और वहां के आतंकी ठिकानों को नष्ट किए जाने की खबर आई। लेकिन, इसके बाद एक अन्य समाचार एजेंसी की ओर से कहा गया, भारतीय सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि नियंत्रण रेखा पर फायरिंग नहीं की गई है। फिलहाल खबर और खबर के खंडन के संदर्भ में विस्तृत विवरण नहीं मिल सका है। इससे पूर्व आज 19 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षा बलों ने ट्रक में छिपकर भारत आ रहे जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को  ढेर कर दिया। इस खबर की सत्यता असंदिग्ध है।

सुरक्षा बलों ने ढेर किये 4 आतंकी

सुरक्षा बलों द्वारा नगरोटा में बारूद और हथियारों से लदा जब्त किया गया।

खुफिया जानकारी के आधार पर नगरोटा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया था और जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी चेकिंग के दौरान टोलप्लाजा पर सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने कश्मीर की ओर जा रहे एक ट्रक को 19 नवंबर की सुबह करीब साढ़े चार बजे चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान ट्रक का ड्राइवर ट्रक से उतरकर जंगल की ओर भाग गया। संदेह होने के बाद सुरक्षा बल के जवान ट्रक की ओर बढ़ने लगे तो ट्रक में छिपे आतंकी भी फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे। जवानों ने उनका पीछे करते हुए जवाबी फायरिंग की और तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई में चारों आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान ट्रक में आग लग गई लेकिन जवानों ने इस आग पर काबू किया और ट्रक में लदा गोला-बारूद, 11 AK 47  राइफल, तीन पिस्तौल, 29 ग्रेनेड, 6 हैंड ग्रेनेड, मोबाइल फोन, और अन्य कई उपकरण बरामद किए गए हैं।

पाकिस्तान करना चाहता है चुनाव में गड़बड़ी

कश्मीर के आईजी विजय कुमार का कहना है कि पाकिस्तान आगामी चुनाव में खलल डालना चाहता है। पाकिस्तान से आ रहे आतंकियों का मकसद भी वही था।  जम्मू-कश्मीर पुलिस सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकियों से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयार है और चुनाव के उम्मीदवारों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

Related posts

10 Finest Blogs for Divorcees

admin

Besten Erreichbar Casinos In casino per handy aufladen Deutschland Über Provision Exklusive Einzahlung

admin

Casino Position On the game casino royale internet 100 % free Video game

admin