अजब-गजब

न्यूयॉर्क में नीलामी: दीवार पर चिपका केला बना सबसे महंगा फल, कीमत 52.4 करोड़ रुपये..!

वाशिंगटन। न्यूयॉर्क में आयोजित एक नीलामी में साधारण दिखने वाला एक केला, जिसे दीवार पर डक्ट टेप से चिपकाया गया था, 62 लाख डॉलर (लगभग 52.4 करोड़ रुपये) में बिका। इस अद्वितीय कलाकृति को प्रसिद्ध विजुअल आर्टिस्ट मौरिजियो कैटेलेन ने बनाया और इसे कॉमेडियन नाम दिया। नीलामी में छह अन्य बोली लगाने वालों को पछाड़ते हुए चीनी क्रिप्टोकरेंसी उद्यमी जस्टिन सन ने इस केले पर अधिकार जताया।
दुनिया का सबसे महंगा फल
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, यह केला अब तक का सबसे महंगा फल बन गया है। 20 नवंबर को इस विचित्र कलाकृति के लिए नीलामी आयोजित की गई थी, जहां कीमत अनुमानित मूल्य से चार गुना बढ़ गई। क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म TRON के संस्थापक जस्टिन सन ने इस केले को खरीदा, जो जल्द ही वैश्विक चर्चा का विषय बन गया।
29 रुपये का केला, करोड़ों में बिका
मौरिजियो कैटेलेन की कलाकृति कॉमेडियन असल में एक साधारण केला है, जिसे मात्र 0.35 डॉलर (29 रुपये) में खरीदा गया था। इसे दीवार पर डक्ट टेप से चिपकाया गया, लेकिन नीलामी में इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख डॉलर से बढ़कर 62 लाख डॉलर तक पहुंच गई।
क्या है ‘कॉमेडियन’?
कैटेलेन ने कॉमेडियन को पहली बार 2019 में मियामी के आर्ट बेसल में प्रदर्शित किया था। उस समय, इसके तीन संस्करण क्रमशः 1.20 लाख और 1.50 लाख डॉलर में बिके थे। इसे पेश किए जाने के तुरंत बाद यह वायरल हो गया और कला की सीमाओं को लेकर एक व्यापक बहस छिड़ गई।
वायरल कला और उसका महत्व
यह इंस्टालेशन दुनिया भर में घूम चुका है और हर जगह इसकी चर्चा हुई है। इसके साथ यह निर्देश भी दिया गया है कि जब केला सड़ जाए, तो इसे कैसे बदला जाए। कैटेलेन की यह कृति कला की व्याख्या और उसकी उपयोगिता पर सवाल खड़े करती है, जिससे इसकी अपील और अधिक बढ़ जाती है।
यह नीलामी न केवल कला के प्रति लोगों की सोच को बदलती है बल्कि यह भी दिखाती है कि साधारण चीजों को भी कला में बदलकर उन्हें अभूतपूर्व मूल्य दिया जा सकता है।

Related posts

एयरपोर्ट बनाने के लिए खुदाई में जमीन ने उगले 4000 साल पुराने राज़..!

Clearnews

केंद्रीय वित्त मंत्रालय की मंजूरी से महिला आईआरएस अधिकारी पुरुष बनी..!

Clearnews

जेईई रैंक 5,83,000 से UPSC में ऑल इंडिया रैंक 1 पाने वाले Himanshu Thapliyal एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व..!

Clearnews