जयपुर

निरन्जन कुमार आर्य ने मुख्य सचिव के पद का कार्यभार ग्रहण किया।

जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी निरन्जन कुमार आर्य ने आज रविवार शासन सचिवालय में मुख्य सचिव के पद का कार्यभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सांवत, शासन सचिव, श्रम रोजगार, कौशल एवं उधमिता विभाग डॉ. नीरज के पवन, विशिष्ट शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग डॉ. आरूषी मलिक, जयपुर सभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा, मुख्य सचिव कार्यालय के सयुक्त सचिव मुकेश शर्मा, सयुक्त निदेशक (जनसम्पर्क विभाग ) अरूण कुमार जोशी सहित अन्य सचिवालय सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

आर्य इससे पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) प्रमुख शासन सचिव वित्त, आबकारी एवं कराधान, आयुक्त विभागीय जॉच ,सचिव मुख्यमंत्री, रजिस्ट्रार कॉपरेटिव विभाग आयुक्त परिवहन विभाग, सभागीय आयुक्त जयपुर व भरतपुर, जिला कलक्टर जैसलमेर, नागौर, अजमेर एवं कोटा के पद पर अपनी सेवाऎं दे चुके है।

मुख्य सचिव ने कार्यभार ग्रहण के पश्चात् कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के विकास के लिए चलाये जा रहे निर्धारित कार्यक्रम व योजनाओं का बेहतरीन तरीके से क्रियान्वयन कर प्रदेश के हर जरूरतमंद व्यक्ति को लाभान्वित करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं विकास कि सभी योजनाओं में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनता से जुड़ें कार्यो का समय पर निस्तारण कर राहत पहुंचाना ही राज्य सरकार का लक्ष्य हैं।

Related posts

बांसवाड़ा के चार और भीलवाड़ा के तीन स्थानों पर मैग्नीज, लाईमस्टोन, आयरन ऑर व गारनेट की नीलामी मार्च तक, 50 साल में प्रदेश को 14752 करोड़ के राजस्व की संभावना

admin

जयपुर (Jaipur) के बजाज नगर थाने (Bajaj Nagar Police Station) के कांस्टेबल (Constable) की हत्या (Murder) में फरार चल रहा मुख्य आरोपित (Main accused) भतीजा गिरफ्तार

admin

बैंगलोर (Bangalore) में इन्वेस्टर्स कनेक्ट (Investors Connect) प्रोग्राम, 74 हजार 312 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों (investment proposals) पर हुए हस्ताक्षर (signed)

admin