दिल्लीराजनीति

लोकसभा में गिरा विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव, मणिपुर पर पीएम के मन की बात- ‘हमारे लिए नॉर्थ ईस्ट जिगर का टुकड़ा’

गुरुवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जवाब दिया। इसके बाद AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मणिपुर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने देशभर में मुसलमानों के साथ अत्याचार की बात कही। ओवैसी ने चीन और हरियाणा में नूंह का मुद्दा भी उठाया। इसके बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने पूछा, किस राज्य में थानों से 5 हजार हथियार और लाखों गोलियां लूटी गई। जिस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा पहुंचने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘ये अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि हम पीएम मोदी को सदन तक खींच लाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में जवाब दिया। यहाँ पढ़िए आज की अपडेट्स…..
पीएम मोदी ने की विपक्षी नेताओं की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी बोले कि ‘विपक्ष के साथियों की एक बात के लिए तारीफ करना चाहता हूं। वैसे वो सदन के नेता को नेता नहीं मानते, लेकिन मैं उनकी एक बात के लिए उनकी तारीफ करूंगा। सदन के नेता के नाते मैंने उनको एक काम दिया था। मैंने उनसे कहा था कि 2023 में ‘अविश्वास प्रस्ताव लेके आओ’। वो लोग लेकर आए। मेरी बात मानी। लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि उनको 5 साल मिले। थोड़ा अच्छा करते। थोड़ी तैयारी करते। मगर, वो मुद्दे नहीं खोज पाए । देश को उन्होंने निराश किया। साल 2028 में फिर कोशिश कीजिएगा, जब ऐसा ही प्रस्ताव लेकर आएं। अबकी बार तैयारी करके आना। ऐसे घिसी-पिटी बातें लेकर मत आना। ताकि, देश को लगे कि कम से कम आप विपक्ष के योग्य हो। आपने वो योग्यता भी खो दी।’
सोनिया-राहुल गांधी संसद से रवाना हुए
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट किया। कांग्रेस की सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी संसद से निकल गए। साथ ही कांग्रेस के अन्य सांसद भी बाहर चले गए।
हमारे लिए नॉर्थ ईस्ट ‘जिगर’ का टुकड़ा
प्रधानमंत्री ने लोहियावादियों को भी घेटा। कहा, जो लोग अपने आप को लोहिया का वारिस बताते हैं। लोहिया ने नेहरू पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, नेहरु जानबूझकर नॉर्थ ईस्ट का विकास नहीं कर रहे। उस जगह को हर तरह के विकास से वंचित रखा गया है। पीएम मोदी ने आगे कहा, जहां पर एक-दो लोकसभा सीट होती थीं, उनकी तरफ कांग्रेस का ध्यान ही नहीं जाता था। लेकिन, हमारे लिए नॉर्थ ईस्ट ‘जिगर’ का टुकड़ा है।’उन्होंने कहाकांग्रेस शासन में नॉर्थ ईस्ट के लिए कोई पॉलिसी नहीं थी। उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया था। विपक्ष को छपास की इच्छा रहती है, लेकिन देश को आपने सिर्फ निराशा दी है।
1962 में नेहरू ने असम को उसके भाग्य पर छोड़ दिया था
पीएम मोदी ने असम की एक घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया, ‘किस तरह पंडित जवाहरलाल नेहरू ने असम को उसके भाग्य पर छोड़ दिया था। कभी पलटकर देखना नहीं चाहते थे। उन्होंने नॉर्थ ईस्ट को कभी देश का अभिन्न अंग माना ही नहीं।’ पीएम ने कहा दूसरी घटना 1962 की है। वह खौफनाक प्रसारण देश को याद है। देश पर चीन ने हमला किया था। लोगों को सरकार से मदद की आस थी। ऐसी विकट घड़ी में पंडित नेहरू ने कहा था, ‘my heart goes out to the people of Assam. नेहरू ने वहां के लोगों को उनके भाग्य पर जीने के लिए छोड़ दिया था।
पीएम मोदी ने किया ‘कच्चातिवु’ का जिक्र
पीएम मोदी ने संसद में कहा कि, ‘विपक्ष के नेताओं को बताना चाहिए कि कच्चातिवु क्या है? DMK वाले, उनके मुख्यमंत्री मुझे पत्र लिखकर कहते हैं कि कच्चातिवु वापस ले आए। तमिलनाडु से आगे, श्रीलंका से पहले एक टापू किसने दूसरे देश को दिया था। क्या वो भारत माता, मां भारती का अंग नहीं था। आपको बता दें, ये इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ था।
…जब इंदिरा ने अपने ही लोगों पर किया था हवाई हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने इतिहास की घटना याद दिलाई। 5 मार्च 1966 को कांग्रेस की सरकार ने मिजोरम में अपने ही लोगों पर हवाई हमले किये थे। आज भी वहां के लोग इस घटना को भूल नहीं पाए हैं। आज भी उस दिन को लोग शोक दिवस के रूप में मनाते हैं।
‘ये मां भारती की मृत्यु की बात करते हैं*
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘हम मणिपुर पर मिलकर हल निकालेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, कुछ लोगों को क्या हो गया है? इनकी हालात इस बात से समझिये कि ये भारत माता की मृत्यु की कामना करते हैं। ये वही लोग हैं जो लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं।’
अदालत के फैसले से मणिपुर के हालात बदले
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मणिपुर में अदालत का फैसला आया। उसके पक्ष-विपक्ष में जो भी परिस्थितियां बनीं, उससे हिंसा का दौर शुरू हुआ। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए। यह अपराध अक्षम्य है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा।’
मणिपुर पर प्रधानमंत्री का बयान
मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘अमित शाह ने कल सदन में मणिपुर और वहां के हालात पर विस्तार से बताया। मणिपुर पर चर्चा से विपक्ष भाग रहा है। हमने चर्चा की बात कही। जल्द ही मणिपुर में शांति का सूरज उगेगा। हमें ये भरोसा है। इसी उम्मीद से सरकार काम कर रही है।’
‘कभी हवाई जहाज में केक काटे जाते थे और अब…’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कभी कांग्रेस नेताओं के जन्मदिन पर हवाई जहाज में केक काटे जाते थे। लेकिन, अब उस हवाई जहाज में गरीब के लिए वैक्सीन जाता है। एक जमाना था कि ड्राई क्लीन के लिए कपड़े हवाई जहाज से आते थे, आज हवाई चप्पल वाला गरीब हवाई जहाज में उड़ रहा है।’ उन्होंने कहा, कभी छुट्टी मनाने, मौज मस्ती के लिए नौसेना के युद्धपोत को मंगवा लेते थे। लेकिन, अब उन जहाजों में दूर फंसे भारतीय को बचा कर
लाया जाता है।’
इनकी मोहब्बत की नहीं, लूट की दुकान है
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘ये कहते हैं मोहब्बत की दुकान। आज आपको बता दूं कि इनकी मोहब्बत नहीं बल्कि लूट की दुकान है। भ्रष्टाचार की दुकान है।’
’24 घंटे सपनों में भी मोदी ही नजर ‘
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संबोधन के दौरान कहा, कि ‘इनको 24 घंटे सपनों में भी मोदी ही नजर आता है। ऐसा इनका ‘मोदी प्रेम’ है। उन्होंने कहा, मैं भाषण के बीच में पानी पीता हूं तो कहते हैं कि 56 इंच के सीने वाले को हमने पानी पिला दिया। कहीं किसी रैली में गर्मी में पसीना आ जाए और उसे पोंछ लूं, तो कहते हैं कि पसीना निकाल दिया। मैं कांग्रेस की परेशानी समझ सकता हूं। ये एक ही ‘प्रोडक्ट’ को बार-बार लॉन्च करते हैं। उसकी हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है। अब क्या कर सकते हैं।’
PM मोदी का राहुल गांधी पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, कि ‘कभी-कभी सच भी निकल जाता है। लंका हनुमान ने नहीं जलाई। रावण के अहंकार ने लंका जलाई, सच है। ऐसे ही कांग्रेस घमंड के कारण 400 से 40 पर आ गई है।’ दरअसल, एक दिन पहले राहुल ने परोक्ष रूप से ‘रावण’ कहकर पीएम मोदी पर हमला किया था। जिसका जवाब पीएम मोदी ने दिया।
कांग्रेस को ‘दरबारवाद’ पसंद, ‘गांधी उपनाम’ भी चुराया
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘हर जगह बस एक ही परिवार का नाम दिखाई देता था। कुछ काम नहीं किया, केवल करप्शन किया। कांग्रेस का अपना कुछ भी नहीं है। चुनाव चिह्न से लेकर विचार तक। सब कुछ किसी और से उधार लिया है। कांग्रेस एक विदेशी नागरिक ने बनाई थी। कांग्रेस ने विश्वसनीयता बढाने के लिए राष्ट्रीय तिरंगे जैसा झंडा अपनाया। उन्होंने लाभ के लिए ‘गांधी उपनाम’ भी चुराया । कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है। कांग्रेस को दरबारवाद पसंद है।’
‘ये इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है’
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा कि, ‘ये ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं है। ये ‘घमंडिया’ गठबंधन है। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है। हर किसी को प्रधानमंत्री बनना है। पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर लगातार हमला किया।’
इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की मुसीबत ऐसी है कि खुद को जिंदा रखने के लिए भी इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा है। लेकिन, आदत के अनुसार घमंड का जो है। घमंड ऐसा कि इन्हें छोड़ता नहीं। इनके NDA के साथ दो आई (1) जोड़ दिए। पहला ‘।’ 26 दलों का घमंड, दूसरा ।’ एक परिवार का घमंड । NDA भी चुरा लिया। उन्होंने कहा, खुद बचने के लिए और इंडिया के भी टुकड़े (I.N.D.I.A.) कर दिए।’
UPA खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने जैसा
प्रधानमंत्री मोदी बोले, ‘मैं विपक्ष के साथियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। आपने अभी बेंगलुरु में करीब दो दशक पुराने UPA का क्रिया कर्म किया। यह खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने जैसा था। दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को ये इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) दिखाने की कोशिश हुई।’
PM मोदी- बेंगलुरु में UPA का अंतिम संस्कार किया
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कुछ दिन पहले बेंगलुरु में आपने (विपक्ष) UPA का क्रिया-कर्म कर दिया। आप UPA का अंतिम संस्कार कर रहे थे और जश्न भी मना रहे थे। मेरी विपक्ष के प्रति संवेदना है जिसे मैं व्यक्त करता हूँ।
कांग्रेस को हुरर्यिंत पर भरोसा, कश्मीर पर नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘कॉंग्रेस और उसके दोस्तों को देश की जनता पर भरोसा नहीं है। एक लंबा कालखंड रहा है जब विपक्ष पाकिस्तान (Pakistan) की बातों पर भरोसा करता था। हमले करने के बाद पाकिस्तान मुकर जाता था। कांग्रेस को हुरर्यिंत पर भरोसा है। कांग्रेस को कश्मीर पर भरोसा नहीं है।’
‘शुतुरमुर्ग दृष्टिकोण’ पर विपक्ष का विश्वास
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अविश्वास और गमन विपक्ष के रग-रग में बस गया है। वे जनता के विश्वास को नहीं देख पाते। विपक्ष के इस ‘शुतुरमुर्ग दृष्टिकोण’ पर देश क्या ही कर सकता है।
‘विपक्ष फिर 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘हम एक बार फिर से आ रहे हैं। मैं आज ये घोषणा कर रहा हूं विपक्ष फिर 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा। विपक्ष की सोच ‘अविश्वास’ से भरी हुई है।’
भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘विपक्ष ने बैंकों, एयरोस्पेस फर्म HAL और बीमा कंपनी LIC की आलोचना की। कहते थे कि वे डूब रहे हैं। मैं आज सदन को बताता हूं कि सभी अब पहले से बेहतर कर रहे हैं। नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं। हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।’
राहुल पर तंज, खेतों में जाकर वीडियो शूट कराते हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, HAL को लेकर विपक्ष ने भ्रम फैलाया। ठीक वैसे ही जैसे आजकल खेतों में जाकर लोग वीडियो शूट करा रहे हैं। वैसे ही, HAL पर जाकर कर्मियों का वीडियो शूट किया गया। आज वही एचएएल सफलता की बुलंदियों पर है। जैसा निर्मला सीतारमण जी ने सदन को बताया।’
प्रधानमंत्री – 13.5 करोड़ लोगों ने गरीबी पर काबू पाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, नीति आयोग (NITI Aayog) की रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारत में पिछले 5 वर्षों में 13.5 करोड़ लोगों ने गरीबी पर काबू पाया। IMF ने अपने वर्किंग पेपर में लिखा है, भारत ने अत्यधिक गरीबी को लगभग समाप्त कर दिया। साल 2014 में तीन दशकों के बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार आई। हमारे ट्रैक रिकॉर्ड की वजह से 2019 में हमें बड़ा जनादेश मिला। WHO ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का विश्लेषण किया। WHO ने कहा कि, इससे 3 लाख लोगों की जान बचाने में मदद मिली है।’
विपक्ष के काले कपड़े पहनने पर PM का तंज
हाल ही में विपक्ष के ‘काले कपड़े पहनकर संसद में आने पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘सब अच्छा हो, नजर न लगे। इसके लिए काला टीका लगा देते हैं। देश की चारों तरफ जो वाहवाही हो रही है, जय-जयकार हो रहा है। काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर इस मंगल को और शुभ किया है। जिस पर सत्ता पक्ष की तरफ से खूब ठहाके लगे।
PM मोदी- रिकॉर्ड विदेशी निवेश भारत आ रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, ‘अभी भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं कि देश की छवि पर दाग लग जाए। मगर, विश्व का विश्वास बढ़ता चला जा रहा है। आज चारों तरफ संभावना ही संभावना है। उन्होंने कहा, इस बीच विपक्ष ने क्या किया? इन्होंने जनता के विश्वास को तोड़ने की कोशिश की। रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है। भारत की चर्चा दुनियाभर में हो रही है।’
अधीर पर मोदी का अटैक – गुड़ का गोबर कैसे करना है….इनसे सीखें’
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘विपक्ष ने देश को निराशा के अलावा कुछ भी नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि, जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हुए हैं। वे भी हमसे हमारा हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, इस प्रस्ताव में कुछ विचित्र चीजें नजर आई। सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का बोलने की सूची में नाम ही नहीं था। ऐसा कहकर पीएम ने अधीर रंजन पर अटैक किया। पीएम बोले, 1999 में वाजपेयी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया। शरद पवार (Sharad Pawar) उस वक्त नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने बहस की शुरुआत की। साल 2003 में अटल जी की सरकार थी, तब सोनिया गांधी विपक्ष की नेता थीं। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव रखा। इसी तरह 2018 में मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्ष के नेता थे। उन्होंने प्रस्ताव रखा। मगर, इस बार अधीर रंजन जी का क्या हाल हो गया? उनको बोलने का मौका नहीं दिया। अमित भाई ने कहा, तो मौका दिया।लेकिन, गुड़ का गोबर कैसे करना है उसमें ये माहिर हैं।’ जिसके बाद संसद में ठहाकों की गूंज सुनने को मिली।
PM का तंज-‘… विपक्ष नो बॉल – नो बॉल कर रहा’
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर शुरुआत से ही तंज भरे लहजे से हमला जारी रखा। बोले कि, ‘अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर विपक्ष ने सही से चर्चा नहीं की। पीएम मोदी बोले कि ‘फील्डिंग विपक्ष ने लगाई, चौके-छक्के यहीं से अर्थात सरकार की तरफ से लगे । विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल-नो बॉल कर रहा है। दूसरी तरफ, सरकार की तरफ से सेंचुरी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा, मैं विपक्ष से कहना चाहूंगा कि थोड़ी मेहनत करके आएं। इतिहास याद दिलाते हुए मोदी बोले, आपसे 2018 में कहा था कि मेहनत करके आने लेकिन 5 साल में भी कुछ नहीं बदला।’
‘कुछ दलों को सिर्फ अपने भविष्य की चिंता’
पीएम मोदी ने संबोधन में आगे कहा, ‘विपक्ष के कुछ दलों के आचरण ने सिद्ध कर दिया है कि उनके लिए देश से बड़ा ‘दल’ है। उन्होंने कहा, आपको गरीब की भूख की नहीं, सत्ता की भूख आपके दिमाग पर सवार है। आपको देश के युवाओं के भविष्य की नहीं बल्कि, अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है।’
विपक्ष ने तय कर लिया कि…
लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि ‘आज मैं देख सकता हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि NDA और बीजेपी लोगों के आशीर्वाद से पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार जीत के साथ वापस आएगी।
बिल पर चर्चा में शामिल होते तो अच्छा होता
पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा वार किया। उन्होंने राज्य सभा में बिल पर चर्चा से विपक्ष के नदारद रहने पर भी चुटकी ली। कहा, अगर आप भी सदन में रहते, चर्चा में शामिल होते तो देश के लिए अच्छा रहता।’
पीएम मोदी- विश्वास प्रस्ताव हमारा नहीं, विपक्ष का
प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा, ‘देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति एक बाट नहीं बार-बार विश्वास जताया है। इसके लिए देश की जनता का आभार। उन्होंने कहा, कहते हैं भगवान बहुत दयालु है। वह किसी ना किसी माध्यम से आपके इच्छाओं की पूर्ति करता है। मैं ईश्वर का आशीर्वाद मानता हूं कि भगवान ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) लाने का सुझाव दिया। वर्ष 2018 में भी यही ईश्वर का आदेश था कि विपक्ष ऐसा प्रस्ताव लेकर आए थे। प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोट टेस्ट नहीं बल्कि ये विपक्ष का ही फ्लोर टेस्ट है। एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। विश्वास प्रस्ताव हमारा नहीं, विपक्ष का है।’
PM मोदी- देश की जनता का आभार
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में बोलना शुरू किया। उन्होंने कहा, जनता ने सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसलिए देश की जनता का आभार ।
पीएम मोदी को सुनने के लिए दर्शक दीर्घा भरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लोकसभा की सभी दर्शक दीर्घा खचाखच भरी हुई रही। बीजेपी के राज्यसभा सांसद भी लोकसभा दर्शक गैलरी में मौजूद रहे।

Related posts

लंबित मामलों पर टिप्पणी कोर्ट की अवमानना संबंधी अटार्नी जनरल के कथन पर छिड़ी बहस

admin

अमूल दूध की कीमतों के दामों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

Clearnews

माकपा विधायक पूनिया एक साल के लिए पार्टी से निलंबित

admin