कृषिताज़ा समाचार

किसानों और सरकार के बीच 9वें दौर की वार्ता में नहीं निकला कोई हल, अब 15 जनवरी को अगली वार्ता

शुक्रवार, 8 जनवरी को किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बीते 44 दिनों से बना गतिरोध समाप्त होने की उम्मीद थी। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में हालांकि वार्ता तो हुई लेकिन किसान संगठन के नेता तीनों कृषि कानूनों को रद्द किये जाने की मांग पर और सरकार इन कानूनों को रद्द न किये जाने पर अड़े रहे। इस तरह  9वें दौर की वार्ता बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई। अब अगले दौर की वार्ता 15 जनवरी को होना तय हुआ है।

किसान संगठनों कोई विकल्प नहीं दिया

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि किसान संगठनों ने तीनों कानूनों को रद्द किये जाने की मांग के अलावा कोई विकल्प पेश नहीं किया और परिणास्वरूप वार्ता में कोई फैसला नहीं हो सका। करीब दो घंटों तक बैठक हुई और इसके बाद तोमर ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि अगली वार्ता में किसान संगठनों के प्रतिनिधि कोई विकल्प पेश करेंगे, ऐसा होने पर ही कोई समाधान निकलेगा। इस तरह उन्होंने नये कृषि कानूनों को रद्द करने किसानों की मांगों को सिरे से खारिज कर दिया।

Related posts

प्रतिभा और योग्यता (talent and ability) के बावजूद प्रतियोगी परीक्षा (competitive examination) में पिछड़ जाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष मौका (special opportunity) लेकर आया ‘BharatCET’ एप

admin

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए चल रही है मतगणना, उ.प्र. में भाजपा पहले नंबर पर, पंजाब में आप आगे, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर में कांटे की टक्कर

admin

किसान मंच ने राकेश सिंह पहलवान को बनाया यूपी का अध्यक्ष, 2 अन्य नये पदाधिकारी भी नियुक्त

admin