अजब-गजबप्योंगयोंग

यहां काला चश्मा पहनने पर तो पाबंदी है ही..और दुश्मन देश का गाना सुनने पर तो हो सकती है फांसी..!

दुनिया के अलग-अलग देशों में कानूनों का अलग-अलग होना सामान्य बात है लेकिन कई बार विभिन्न देशों में अजीबोगरीब कानून भी सुनने को मिलते हैं। भारत के अनेक हिस्सों में कारों के शीशों पर काली फिल्म नहीं चढ़ा सकते हैं और इसकी विशेष वजहें भी हैं लेकिन एक देश ऐसा भी हैं जहां काला चश्मा ही पहन लिया तो कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। यही नहीं, दुश्मन देश का गाना सुन लें तो फांसी हो सकती है। और तो और.. दुल्हनें शादी में सफेद गाउन नहीं पहन सकतीं।
चश्मा काला हो तो यह व्यक्ति का फैशन सेंस भी बताता है और उसे गर्मी से भी बचाता है। लेकिन उत्तर कोरिया में ऐसा करना गलत और गैरकानूनी है। यहां कितनी भी धूप हो लेकिन आप काला चश्मा नहीं पहन सकते। पहन लिया तो आपकी खैर नहीं। यहां के शासक किम जोंग उन दक्षिण कोरिया को दुश्मन मुल्क मानते हैं इसलएि वहां की कोई भी चीज, वे नहीं चाहते कि उत्तर कोरिया के लोग अपनाएं। दक्षिण कोरिया में शादी के दौरान दुल्हनें सफेद गाउन पहनती हैं। ये उनके कल्चर का अभिन्न हस्सिा है। यही देखकर उत्तर कोरिया की लड़कियां भी गाउन पहनने लगीं। इस बात से किम जोंग उन इतने खफा हो गए कि उन्होंने सुरक्षाबलों को आदेश दे दिया कि अगर कोई ऐसा करता दिखे, तो उसे सजा दी जाए। दक्षिण कोरयिा की यूनिफकिेशन मिनस्ट्रिी ने ये रिपोर्ट तैयार की है।
दूल्हा दुल्हन को पीठ पर नहीं उठा सकता
रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों के काला चश्मा पहनने पर पाबंदी है। यही नहीं सुरक्षाबल शादी वाले घरों में घुस जाते हैं। वहां लोगों की तलाशी लेते हैं कि कहीं कोई दक्षिण कोरिया के कल्चर वाले कपड़े तो नहीं पहने है। लोगों को फैशनेबल कपड़े पहनने से रोका जा रहा है। दूल्हा-दुल्हन को अपनी पीठ पर नहीं उठा सकता। ऐसा किया तो सजा तय है। लोगों के फोन की भी तलाशी ली जा रही है। देखा जा रहा है कि कहीं, वे दक्षिण कोरयिा के किसी शख्स के संपर्क में तो नहीं है।
फिल्में देखना या सीडी बांटने पर मौत की सजा
इतना ही नहीं, अगर आप दक्षिण कोरिया के गाने सुनते हुए पाए गए तो आपको सजा-ए-मौत तक की सजा दी जा सकती है। कुछ दिनों पहले 22 साल के एक लड़के को सिर्फ इसलिए फांसी पर लटका दिया गया था, क्योंकि उसने दक्षिण कोरियाई संगीत सुनने और वहां की फिल्मों की सीडी बेचने की बात स्वीकार की थी। हालांकि, बाद में उत्तर कोरिया ने इसे मनगढ़ंत रिपोर्ट बता दिया था। बता दें कि 2020 में उत्तर कोरिया ने एक कानून बना दिया था, जिसमें दक्षिण कोरिया की फिल्में देखना या सीडी बांटने पर मौत की सजा का प्रावधान किया गया था।

Related posts

सच हुई नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी..! 450 साल पहले इजरायल के लिए कही थी यह बात…

Clearnews

‘अपहरणकर्ताओं ने मुझे रिहा किया ‘, भारतीय ग्रांडमास्टर विश्वनाथन आनंद के इस ट्वीट ने मचा दिया हंगामा

Clearnews

सूखे के कारण नदी में दिखे इंसानी चेहरे ! साइंटिस्ट भी चकराए, अब उठेगा रहस्य से पर्दा

Clearnews