चंडीगढ़प्रशासन

हरियाणा सीएम खट्टर की खरी-खरी, नूह हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाई ही करेंगे

हरियाणा का नूंह जिला हिंसा की लपटों में जल रहा है। सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद (VHP) द्वारा निकाली गई ‘ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। कई अन्य घायल हैं।
नूंह में सोमवार को विहिप की शोभायात्रा के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू की थी, जिसके बाद हिंसा ने उग्र रूप ले लिया। दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई। हिंसा की आग अब कई जिलों में फ़ैल चुकी है। हिंसा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है।
हिंसा के वजह से पूरे राज्य में तनाव की स्थिति है। हरियाणा के कई अन्य जिलों से अभी भी हिंसा की खबरें आ रही है। दूसरी तरफ, हिंसा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है।
लोग नुकसान का दावा करें, लेंगे एक्शन
हरियाणा के मेवात-नूंह-सोहना में हुई हिंसा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दो टूक शब्दों में कहा, ‘हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि, दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ली जाएगी। सीएम ने राज्य के लोगों को नुकसान पर दावा करने के लिए कहा है। बोले, हम पोर्टल के माध्यम से नुकसान का आकलन करेंगे। हालात पर सरकार और पुलिस-प्रशासन की बारीकी नजर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि, मैं लोगों से शांति की अपील करता हूं।’
हिंसा पूर्ण सुनियोजित और षड्यंत्रपूर्ण : सीएम खट्टर
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, ‘नूंह (Nuh) जिले में जो कुछ भी घटना हुई, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना का पता चलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन को तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना किया। उन्होंने बताया, एक सामाजिक यात्रा जो हर वर्ष निकलती है, जिसके ऊपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया। बचाव में आए पुलिस को भी निशाना बनाया। यह पूरी तरह सुनियोजित और षड्यंत्रपूर्ण तरीके से यात्रा भंग किया गया। ऐसी हरकत बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है। पुलिस पर भी अटैक किया गया। उस यात्रा को भंग करने का प्रयास किया गया। 150 से अधिक गाड़ियों में आग लगा दी गई। आगजनी की घटना कई अन्य स्थानों से भी सामने आई है।’
केंद्र ने लगायी 30 पैरामिलिट्री फाॅर्स
आपको बता दें, इस हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा (Haryana Violence) में पहले दिन ही 2 होमगार्ड के जवान शहीद हो गए। राज्य में बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए केंद्र की तरफ से करीब 30 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट लगाई गई है। हिंसा में अब तक 116 लोगों को अरेस्ट किया गया है। कुछ अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया है। उन्हें अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Related posts

उत्तर प्रदेश में अब ठेलों पर नाम की तख्ती की सख्ती, सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान लागू किया नया आदेश

Clearnews

Rajasthan: गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में ऋण के लिए राज्यभर में 25 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक शिविर लगाये जाएंगे

Clearnews

दौरान पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ करें कार्य: उषा शर्मा, मुख्य सचिव

Clearnews