जयपुरताज़ा समाचार

कोरोना की तीसरी लहर के चलते निरस्त हुआ इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट अब अक्टूबर में होगा आयोजित

उद्योगों के लिए राज्य सरकार उपलब्ध करवा रही बेहतर माहौल, 10 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा प्रदेश भर में निवेश-रावत

जयपुर। कारोना की तीसरी लहर के चलते निरस्त हुआ इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट अब अक्टूबर में आयोजित होगा। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि अक्टूबर में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट में 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश प्रदेश भर में होगा। राज्य सरकार उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं कम समय में और एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगी, जिससे प्रदेश में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल विकसित हो और प्रदेशवासियों को रोजगार के ज्यादा अवसर मिल सकें।

रावत ने बुधवार को उद्योग भवन में इन्वेस्ट राजस्थान के आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के साथ 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू पर कार्य चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को उद्योगों के लिए ऐसा सकारात्मक माहोैल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए कि कोई भी उद्योगपति राजस्थान के बाहर निवेश करने की नहीं सोचे। देश भर के छोटे-बड़े उद्योगों के लिए राज्य सरकार रियायती दरों पर बिजली, पानी, जमीन व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश के जिलों में उद्योगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आगामी दिनों में विभाग के आला अधिकारी सहित पूरी टीम संभागों का दौरा करेगी। उद्योगपतियों की सुविधा के लिए राजनिवेश पोर्टल प्रारंभ किया जा चुका है, जिसके जरिए उद्योगपति बिना किसी परेशानी के एक ही जगह से सभी जरूरी अनुमति प्राप्त कर सकता है। लगभग 14 वरिष्ठ अधिकारी पोर्टल की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि उद्योगपतियों के सभी कार्य बिना देरी के संपादित हो सकें।

राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा कि हमारे द्वारा किए गए एमओयू पूरी तरह धरातल पर आएंगे, जिससे प्रदेश में रोजगार मिलेगा और उद्योगों को भी गति मिलेगी।

Related posts

शाह के आगमन पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, दिल्ली के प्रभारी सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा भाजपा का आतंकवाद से नाता, यह रिश्ता क्या कहलाता

admin

एसीबी महानिदेश के आदेश पर मुख्यमंत्री और मंत्री में विरोधाभास, गहलोत बोले-जयपुर जाकर इस आदेश का रिव्यू करा लूंगा

admin

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin