क्रिकेटदिल्ली

शुभमन गिल बने दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, पाकिस्तान के बाबर आजम को छोड़ा पीछे

आईसीसी की लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में भारत के शुभमन गिल दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा है। विराट कोहली भी अब नंबर-4 पर आ गए हैं।
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज गए हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गई लेटेस्ट वनडे रैंकिंग के अनुसार वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल अब दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज है। इससे पहले तक वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 का ताज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के सिर पर सजा हुआ था। हालांकि, अब शुभमन गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी रैंकिंग की नंबर-1 पर पोजिशन पर कब्जा कर लिया है।
वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बने शुभमन
शुभमन गिल पिछले करीब एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। वनडे फॉर्मेट में तो शुभमन गिल ने लगातार इतना शानदार प्रदर्शन किया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को शिखर धवन जैसे धांसू खिलाड़ी को भी नजरअंदाज करना पड़ा। इस वर्ल्ड कप में भी गिल अपना बेहतरीन फॉर्म लेकर आए थे, लेकिन आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सबसे ऊपर बाबर आजम बैठे हुए थे। वर्ल्ड कप मैचों के दौरान बाबर आजम का बल्ला चल नहीं पाया और शुभमन गिल ने कई बार अच्छी पारियां खेली, जिसका असर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दिखा।
गिल के पास 830 अंक
अब वनडे रैंकिंग के मामले में शुभमल गिल के पास 830 अंक है। वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद बाबर आजम के पास 824 अंक है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक है, जिनके पास 771 अंक है। इन तीनों के अलावा विराट कोहली ने भी इस वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। विराट कोहली अब रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए चैथे स्थान पर आ गए हैं।
विराट भी ज्यादा पीछे नहीं
विराट के पास आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 770 अंक है। इसका मतलब विराट डीकॉक से ज्यादा पीछे नहीं है, और कुछ अच्छी पारियों के बाद विराट आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-3 पर भी आ सकते हैं। विराट के बाद नंबर-5 पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है, जिनके पास 743 अंक है। वहीं, वॉर्नर के बाद नंबर-6 पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है, जिनके पास 739 अंक हैं।

Related posts

अप्रैल 2024 में बैंक 14 दिन तो बंद रहेंगे..!

Clearnews

OMG..! दिल्ली ऐसी हुई बरसात.. टपकने लग गयी नये संसद भवन की छत

Clearnews

सीरियल की ‘अनुपमा’ यानी रूपाली गांगुली ने थामा भाजपा का हाथ

Clearnews