वनडे वर्ल्ड कप 2023 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। यह टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर होगी। जबकि चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी।
भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है। टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें तय हो गई हैं। ये तगड़ी सेमीफाइनलिस्ट टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं। पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की रेस में थी, लेकिन वो शनिवार (11 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही बाहर हो गई है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम अब सीधे घर ही लौटेगी।
सबसे पहले मुंबई में उतरेंगे दो पुराने दुश्मन
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए टॉप पोजिशन के साथ पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अब उसकी टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। यह वही टीम है, जिसने वर्ल्ड कप 2019 के मैनचेस्टर सेमीफाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था। दोनों टीमों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में पुरानी दुश्मनी चली आ रही है। ऐसे में रोहित के पास पिछले सेमीफाइनल का बदला लेना का भी शानदार मौका रहेगा। इस बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह रोहित का होमग्राउंड भी है। यहीं भारत ने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 55 रनों पर समेटकर 302 रनों से मुकाबला जीता था।
कोलकाता में कंगारुओं के खिलाफ उतरेगी चोकर्स अफ्रीका
इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 5 बार वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी है। जबकि अफ्रीका के हाथ हमेशा खाली रहे हैं। उसे हमेशा चोकर्स ही माना जाता रहा है। अफ्रीका टीम ने कई बार धांसू प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। मगर वो यहां चोकर्स साबित होती है और हारकर बाहर हो जाती है। मगर इस बार टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम अपना पहला खिताब जीतने के मजबूत इरादे से खेल रही है। अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का समीकरण
पहला सेमीफाइनल
भारत बनाम न्यूजीलैंड – मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) – 15 नवंबर
दूसरा सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया – कोलकाता (ईडन गार्डन्स) – 16 नवंबर
वर्ल्ड कप में चारों सेमीफाइनलिस्ट के स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मचिेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क।
साउथ अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), जेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, लिजाड विलियमस।