क्राइमजयपुर

साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी 60 वर्षीय वृद्ध गिरफ्तार

थाना सरवाड़ क्षेत्र में साढ़े 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना में त्वरित कार्रवाई कर डीएसटी ने 60 वर्षीय आरोपी रामजी रेगर पुत्र लादू निवासी रेगर मोहल्ला थाना सरवाड़ को गिरफ्तार कर लिया।
केकड़ी एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि घटना के संबंध में रविवार, 20 अगस्त को एक महिला ने थाना सरवाड़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अगस्त की रात 8:00 बजे उसकी साढ़े 3 साल की बेटी बाबा रामदेव जी मंदिर के आंगन में खेल रही थी। तभी उसे रामजी रेगर उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी गुप्ता ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य के सुपरविजन में टीम गठित की गई। सोमवार, 21 अगस्त को जिला स्पेशल टीम ने ब्यावर जिले के थाना विजयनगर इलाके में गांव दौलतपुरा में खेतों में छिपे आरोपी रामजी रेगर को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मात्र 18 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

अन्य प्रदेशों की खनिज खोज,खनन, ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया का होगा तुलनात्मक अध्ययन(comparative study),राजस्थान की व्यवस्था होगी सरल व पारदर्शी(simple and transparent)

admin

बदलेगा पुरातत्व विभाग का मुख्यालय

admin

सरिस्का में वनभूमि पर संचालित होटल मामलों में न्यायालय के निर्णय के बाद हो सकेगी कार्रवाई

admin