महाराष्ट्र के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक 2024 में भारत के लिए तीसरा पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक हासिल करके उन्हें भारत का नाम और भी ऊंचा किया है।
भारतीय निशानेबाजी दल ने 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के लिए तीसरा पदक जीता है । महाराष्ट्र के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने 1 अगस्त 2024 को पेरिस के चेटेउरौक्स में स्थित राष्ट्रीय शूटिंग केंद्र में खेले गए फाइनल में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उन्होंने अपना मैच 451.4 अंक के साथ समाप्त कर कांस्य पदक जीता।
स्वर्ण पदक चीन के विश्व रिकॉर्ड धारक लियू युकुन ने 463.6 अंकों के साथ जीता जबकि रजत पदक यूक्रेन के सेरही कुलिश ने 461.3 अंकों के साथ जीता। यूक्रेन के सेरही कुलिश ने 2016 रियो ओलंपिक में भी इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता था।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि स्वप्निल कुसाले का शानदार प्रदर्शन रहा है. पेरिस ओलंपिक में पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीतने पर आपको बहुत-बहुत बधाई. उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा लचीलापन और कौशल दिखाया है. इसके अलावा वह इस वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं. पीएम मोदी ने कहा इससे सभी भारतीय काफी खुश हैं.
भारत के लिए राइफल स्पर्धाओं में तीसरा ओलंपिक पदक
स्वप्निल कुसाले का कांस्य पदक ओलंपिक इतिहास में राइफल स्पर्धा में भारत के लिए तीसरा पदक था।
-अभिनव बिंद्रा ने राइफल निशानेबाज़ी स्पर्धा में भारत के लिए पहला पदक जीता था । उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था।
-गगन नारंग ने 2012 लंदन ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
-28 वर्षीय स्वप्निल कुसाले ने 2023 में आयोजित हांग्जो 2022 एशियाई खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
-कुसाले ने बाकू, अजरबैजान में 2023 विश्व कप में तीन पदक – एक स्वर्ण और दो रजत पदक भी जीते हैं।
पेरिस में चल रहे ओलम्पिक 2024 में शीर्ष स्थान पर चल रहा है चीन।उसके पास स्वर्ण पदकों की संख्या 10 है , जबकि दुसरे स्थान पर हैं फ्रांस , जापान तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर है। भारत की बात करें तो वह 41वें स्थान पर है। छह दिन में 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल ब्रॉन्ज जीता। स्वप्निल कुसाले ने पुरुष 50 मीटर 3P में कांस्य पदक जीता।