जयपुर

राज.सरकार (Raj government) के तीन साल पूरे होने पर प्रदेशाध्यक्ष (State President) डोटासरा (Dotasara) ने कहा, कार्यकर्ताओं की खाली झोली (empty bag) जल्द भरी (filled) जाएगी

जयपुर। राजस्थान सरकार (Raj government) के तीन साल पूरे होने पर प्रदेशाध्यक्ष (State President) गोविंद सिंह डोटासरा (Dotasara) ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत जयपुर में कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी महारैली सफल हो पाई है। ऐसे में अब सत्ता और संगठन मिलकर कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान करेंगे। कार्यकर्ताओं की खाली झोली (empty bag) को जल्द भरा (filled) जाएगा। कांग्रेस आलाकमान भी इस कार्य को जल्द करने के लिए गंभीरता से काम कर रहा है। मेहनती कार्यकर्ताओं को जल्द संगठन में नियुक्तियां भी मिलेगी और उनके काम भी सत्ता और संगठन के जरिए पूरे किए जाएंगे।

डोटासरा ने शुक्रवार को पीसीसी में संवाददाताओं से वार्ता करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि राजनीतिक नियुक्तियों के साथ संगठन का विस्तार, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी गठित करने, प्रदेश कांग्रेस के प्रकोष्ठ गठन, निगम में नेता प्रतिपक्ष बनाने, बीएलओ नियुक्त करने का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके बाद बीएलओ वोटर लिस्ट अपडेट करने के काम में जुट जाएंगे।

दक्ष नेता तैयार करने के लिए आयोजित होंगे प्रशिक्षण शिविर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति और सिद्धांत समझाने और प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से दक्ष नेता तैयार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 26, 27, 28 दिसंबर को जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में आयोजित होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ ही विशेषज्ञ और प्रशिक्षक दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे जिनमे सचिन राव भी शामिल होंगे। इसमें शॉर्ट मूवी और अपने व्याख्यान के जरिए पार्टी की रीति नीति से अवगत करवाया जाएगा। उन चयनित प्रदेश पदाधिकारियों, एआईसीसी मेंबर, पीसीसी मेंबर एवं अन्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा जो कांग्रेस की रीति नीति को आगे ले जाने के लिए पहले चयनित हो चुके हैं।

Related posts

कम पेट्रोल डालने की शिकायत की तो पंप वालों ने कर दिया जानलेवा हमला

admin

लोक वादन, गायन और नृत्य के रंग से सजा जेकेके, 11 दिवसीय 27 वें लोकरंग कार्यक्रम का हुआ आगाज

Clearnews

मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना का लोकार्पण 8 सितम्बर को

admin