जयपुर

सरकार (government) के 3 वर्ष पूरे (Completion) होने पर राजस्थान (Rajasthan) में आई एम शक्ति उड़ान योजना (I am Shakti Udan) का होगा शुभारंभ

महिलाओं को स्वस्थ, सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) सरकार (government) के तीन वर्ष पूरे (completion) होने पर सरकार की ओर से महिलाओं के लिए आई एम शक्ति योजना (I Am Shakti Udan scheme) शुरू की जाएगी, जो महिलाओं को समर्पित होगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आई एम शक्ति उड़ान योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में महिलाओं को स्वस्थ, सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।

भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार निरोगी राजस्थान के संकल्प व स्वस्थ और स्वच्छ राजस्थान के सपने को साकार करने के साथ ही स्वस्थ व स्वच्छ नारी की संकल्पना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हम ‘उड़ान‘ योजना का शुभारम्भ करने जा रहे हैं। इसके द्वारा राजस्थान की लगभग 1 करोड़ महिलाओं को लाभांवित किया जाएगा।
इसी प्रकार किसी भी कारण से अपनी नौकरी छोड़ चुकी महिलाओं को पुनः नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जागृति बैक टू वर्क योजना को भी लॉन्च किया जाएगा।

भूपेश ने कहा कि विभाग के माध्यम से कई नवाचार किए गए हैं जैसे इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना महिला नीति व आई एम शक्ति योजना के तहत लाखों महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया गया है। आने वाले कल में राजस्थान की तरक्की व प्रगति में राजस्थान की बहनों व महिलाओं की बराबर भागीदारी हो यह हमारा सपना है।

भूपेश ने राज्य स्तरीय समारोह में इंदिरा महिला शक्ति (आई एम शक्ति) की योजनाओं की प्रगति के साथ ही आई एम शक्ति उड़ान योजना की लॉचिंग, चार जिलों में वन स्टॉप सेंटर के भवन लोकार्पण एवं अन्य योजनाओं और उपलब्धियों के प्रस्तुतीकरण हेतु विभागीय स्तर पर आवश्यक तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि आई एम शक्ति उड़ान योजना के प्रथम चरण में प्रदेश की 28 लाख किशोरियां तथा महिलाएं लाभांवित होंगी। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 282 ब्लॉक में प्रत्येक ब्लॉक पर 5 चिन्हित् आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 10 से 45 वर्ष तक आयु की प्रत्येक किशोरी व महिला लाभार्थी को प्रतिमाह 12 सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

Related posts

सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी कमी की कार्ययोजना बनाएगी सरकार

admin

आरएएस आरएमएस अधिकारियों के आगे झुका स्वायत्त शासन विभाग, गलत तबादलों को किया दुरुस्त

admin

कांग्रेस की नीतियां, विचार एवं नेताओं के कार्यों की जानकारी मोबाइल के ​जरिए पहुंचेगी कार्यकर्ताओं तक

admin