कारोबार

बॉक्सिंग डे मैच के तीसरे दिन जीत की दहलीज पर भारत, 2 रनों की बढ़त जरूर बनाई पर ऑस्ट्रेलिया ने खो दिये 6 विकेट, भारत ने पहली पारी में बनाये 326 रन

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत जीत की दहलीज पर पहुंच गया है। अलबत्ता वह पारी की जीत से चूक गया है लेकिन दो दिन शेष रहते उसे ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट उखाड़ने होंगे और दिया गया जीत का लक्ष्य तय करना होगा। मेलबर्न में हो रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 28 दिसम्बर को भारत ने अपनी पहली पारी 326 रनों के स्कोर पर समाप्त की। इस तरह उसने पहली बारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त बनाई थी। मैच के तीसरे दिन खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 6 विकेट गंवाकर 133 रन ही बना सकी है और इस तरह उसे भारत के खिलाफ दो रनों की बढ़त हासिल हुई है। फिलहाल मैच के दो दिन शेष हैं।

भारतीय गेंदबाजी का कमाल

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के  कैमरन ग्रीन (17 रन) और पैट कमिंस (15 रन) क्रीज पर हैं। उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ने पहली पारी में कप्तान अजिंक्या रहाणे की शतकीय पारी (112) और रवींद्र जड़ेजा (57) की बदौलत 326 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया। रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने 1-1 विकेट हासिल किये। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दूसरी पारी में भी विफल रहे। उन्हें जस्प्रीत बूमरा ने 8 रनों के स्कोर पर बोल्ड किया।

Related posts

Comment Recevoir Í jouer a tomb raider propos des Machine Du Casino

admin

Gay Matchmaking Club’s Mason R. Glenn Builds Trust With Elite Singles searching for a connection in la

admin

Revisión Sobre casino estrella 100 Jackpot City Casino

admin