अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

राजस्थान में खुला ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेज

53 लाख श्रमिकों और 11 लाख नियोक्ताओं का डाटा तैयार

जयपुर। कोरोना संक्रमण के कारण आजीविका छिनने की पीड़ा झेल रहे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान में राजकौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज शुरू किया गया है। एक्सचेंज में अभी तक 53 लाख श्रमिकों और 11 लाख नियोक्ताओं का डाटा तैयार किया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका शुभारंभ किया। शासन सचिव श्रम डॉ. नीरज के. पवन ने प्रस्तुतीकरण में बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश में वापस आए श्रमिकों के लिए ऑनलाइन लेबर एक्सचेंज बनाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद दो सप्ताह में इसे तैयार किया गया।

सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अभय कुमार ने बताया कि आवश्यक्ता को देखते हुए जल्द ही इसे मोबाइल एप्प प्लेटफार्म पर भी लाया जाएगा। पोर्टल में 12 लाख प्रवासी श्रमिकों के साथ ही नियोजन कार्यालयों तथा भवन एवं संनिर्माण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों, आरएसएलडीसी एवं आईटीआई में प्रशिक्षित कुल 53 लाख से अधिक श्रमिकों और 11 लाख से अधिक नियोक्ताओं को पंजीकृत किया गया है। कोई भी श्रमिक इस पोर्टल पर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करा सकता है।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अशोक चांदना, आयोजना जनशक्ति राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव, मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

What is the Safest Financing To get Having Bad credit?

admin

The Joys of Writing

admin

20 अक्टूबर से चलाया जाएगा ‘डेंगू मुक्त राजस्थान'(Dengue free rajasthan) अभियान (Campaign)

admin