इस्लामाबादक्रिकेट

इंग्लैड के 823 रनों के विशाल स्कोर के आगे नतमस्तक पाकिस्तान, घरेलू मैदान पर पहले टेस्ट मैच में ही हार के कगार पर

मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 823 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी, जिससे इंग्लैंड पारी की जीत के करीब पहुंच गया है। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा, जहां उन्होंने 322 गेंदों पर 317 रन बनाए, जिसमें 29 चौके और तीन छक्के शामिल थे। जो रूट ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 375 गेंदों में 262 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 454 रन की साझेदारी की, जो इंग्लैंड के लिए एक नया रिकॉर्ड है।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। चौथे दिन के अंत तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर केवल 152 रन बनाए थे और पारी की हार से बचने के लिए अभी भी 115 रन की जरूरत है। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा अवसर है जब किसी टीम ने एक पारी में 800 से अधिक रन बनाए। इस असाधारण प्रदर्शन से पाकिस्तान पर भारी दबाव बना, जिससे उनकी बल्लेबाजी दूसरी पारी में चरमरा गई।
इंग्लैंड की गेंदबाजी में क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने अहम भूमिका निभाई। वोक्स ने पारी की पहली ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक का विकेट लिया, जिसके बाद कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। अगर शोएब बशीर ने अमीर जमाल का आसान कैच नहीं छोड़ा होता, तो पाकिस्तान की हालत और भी खराब हो सकती थी।
पाकिस्तान ने आखिरी घरेलू टेस्ट सीरीज 2021 में जीती थी, उसके बाद से उसे घरेलू मैदान पर लगातार निराशा का सामना करना पड़ा है।

Related posts

बम धमाकों से दहला पाकिस्तान, कुछ ही घंटों के भीतर दो आत्मघाती हमलों में 60 की मौत

Clearnews

राजकोट टेस्ट मैच चौथा दिनः भारत ने इंग्लैंड को दी 434 रनों की करारी हार..!

Clearnews

मोहाली के एकदिवसीय मैच में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर एकतरफा जीत, 5 विकेट से रौंद डाला

Clearnews