दिल्लीमनोरंजन

हमें खेद है कि पाकिस्तान पर हमारा क्षेत्राधिकार नहीं हैः दिल्ली पुलिस

आज हिन्दुस्तान उस मुकाम पर है जहां हिन्दुस्तान और इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में बयानबाजी करके लोग सुर्खियों में आना चाहते हैं। यहां तक कि कभी-कभी तो लोग अनर्गल बयानबाजी करके अपनी और ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं। इस बार यह कोशिश की है पाकिस्तान की अभिनेत्री सहर शिनवारी ने। उसने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के कारण पाकिस्तान में मचे कोहराम के लिए भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और भारतीय पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। और, इस काम के लिए उनके विरुद्ध पुलिस में रपट लिखाने की बात कही है। लेकिन, इस बार खबर शिनवारी के ट्वीट पर नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के रीट्वीट और उस रीट्वीट पर आ रहे रिएक्शंस को लेकर बनी है।


शिनवारी ने ट्वीट कर लिखा है, किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है? मुझे भारतीय प्रधानमंत्री और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं। यदि भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा कि वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है कि भारतीय सर्वोच्च न्यायालय मुझे न्याय प्रदान करेगा।

लेकिन, शिनवारी के इस ट्वीट पर दिल्ली पुलिस ने मजेदार ढंग से रीट्वीट कर जो रोचक जवाव दिया, उस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। दिल्ली पुलिस ने रीट्वीट किया, हमें खेद है कि पाकिस्तान में अभी भी हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है। लेकिन, जानना चाहेंगे कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं..!
जैसे ही दिल्ली पुलिस का शिनवारी के ट्वीट पर रीट्वीट वायरल हुआ नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयीं। एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, पाकिस्तान भी मिला लेंगे भारत में और तुमको चीन भेज देंगे। चिंता की कोई बात नहीं है। वहीं, एक अन्य अकांउट से ट्वीट पर रिएक्शन आया, हमारी न्यायपालिका स्वतंत्र है। हमारे देश के नागरिकों के अधिकारों के रक्षा के लिए है, ना कि तुम्हारे देश के लिए। एक अन्य शख्स ने ट्वीट किया, जल्द ही POK और फिर पूरा पाकिस्तान, भारत का होगा।

Related posts

‘द केरल स्टोरी’ में दावा साबित करें और इनाम के तौर पर 1 करोड़ रुपये पाएं: मुस्लिम यूथ लीग की चुनौती

Clearnews

हंगामा है क्यूं बरपा.. चीफ जस्टिस और पीएम मोदी ने साथ-साथ गणपति पूजा जो कर ली है..!

Clearnews

केरल की विदेश सचिव पद पर नियुक्ति पर बहस के बीच प.बंगाल की सीएम ममता ने भी अपने बयान से लगाया तड़का

Clearnews