आतंकइस्लामाबाद

पाकिस्तान के बलूचिस्तान नेवी एयरबेस पर हमला.. गोलीबारी में चार आतंकी मारे गए

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में देश के दूसरे बड़े नेवी एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ है। तुरबत शहर स्थित पाकिस्तानी नौसेना के स्टेशन पर हमले के बाद पाक सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि स्वचालित हथियारों और हथगोले से लैस आतंकवादियों ने तुर्बत में पाकिस्तानी नौसेना स्टेशन पीएनएस सिद्दीकी पर हमला किया। स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की और आतंकियों को मार गिराया। बताया गया है कि पाक सुरक्षाबलों को इस झड़प में कोई नुकसान हीं हुआ है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों ने नौसेना स्टेशन में घुसने की कोशिश की लेकिन नौसेना बेस के बाहर ही उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ हो गई और वह गोलीबारी के दौरान मारे गए। आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाको को घेर लिया और क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के इस नवल बेस पर चीनी ड्रोन भी तैनात हैं।
बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी
कुछ सूत्र दावा कर रहे हैं कि इस हमले में छह आतंकवादी शामिल थे, जिसमें चार मारे गए और दो भागने में कामयाब हुए लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने इस पर अभी बयान जारी नहीं किया है। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। बीएलए ने एक बयान जारी कर हमले का दावा किया है। बीएलए ने अपने बयान में कहा है कि समूह की आत्मघाती इकाई मजीद ब्रिगेड के लड़ाकों ने एयरबेस में हमला किया है।
लगातार निशाना बन रहे सैन्य ठिकाने
पाकिस्तान की सेना के ठिकानों को हाल के दिनों में लगातार निशाना बनाया गया है। 20 मार्च को आठ आतंकवादियों ने दक्षिण-पश्चिमी बंदरगाह शहर ग्वादर में एक इमारत पर हमला करते हुए दो सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकवादियों को मार दिया था।

Related posts

जहां-जहां हमास, वहां इजरायल करेगा सर्वनाश: गाजा में ईंधन की कमी से जरूरी सेवाएं ठप, 24 मरीजों की मौत

Clearnews

एशिया कप की मेजबानी छिनने की खबर पर पाकिस्तान ने जताई नाराजगी और साथ ही यूएआई में एशिया कप आयोजन का सुझाव भी दिया

Clearnews

पाकिस्तान में सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, इमरजेंसी विंडो से निकाले गए यात्री

Clearnews