इस्लामाबादसेना

बालाकोट स्ट्राइक के बाद भारत पर हमला करने वाला था पाकिस्तान, 12 ठिकानों पर तानी थी मिसाइलें..!

पाकिस्तान ने दावा किया है कि पुलवामा हमले के बाद बदले हालात को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने भारत के 12 ठिकानों के खिलाफ मिसाइल हमले की तैयारी की थी। यह मिसाइल हमला भारत की सैन्य कार्रवाई के जवाब में किया जाना था। पाकिस्तान ने यह भी कबूल किया कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था।
पाकिस्तानी मीडिया द न्यूज ने दावा किया था कि 2019 में बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तैयारी की थी। इसमें बताया गया है कि पाकिस्तान को भारत के पाकिस्तानी ठिकानों पर मिसाइल तैनाती के बारे में खुफिया रिपोर्ट मिली थी। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर भारत के कम से कम 12 ठिकानों पर निशाना साधकर मिसाइलें तैनात कर दी थी। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय में एक विश्वसनीय स्रोत का हवाला देते हुए द न्यूज ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की थी, हालांकि, स्रोत ने अपने नाम का खुलासा नहीं किया है।
पाकिस्तान ने अजय बिसारिया की किताब पर दी प्रतिक्रिया
द न्यूज ने कहा कि यह जानकारी पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के एक सूत्र ने पाकिस्तान में पूर्व भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘एंगर मैनेजमेंट: द ट्रबल्ड डिप्लोमैटिक रिलेशनशिप बिटवीन इंडिया एंड पाकिस्तान’ में पुलवामा हमले के बारे में रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया में दी। सूत्र ने किताब में दिए गए तथ्यों के बारे में जवाब देते हुए दावा किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का टेलीफोन कॉल का उद्देश्य भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के कार्यों के परिणामों के बारे में चेतावनी देना था।’
पुलवामा हमले के बाद क्या हुआ था
दरअसल, 14 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया था। इसी के जवाब में पाकिस्तान ने 27 फरवरी को कश्मीर में अपने लड़ाकू विमानों से घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारत की त्वरित प्रतिक्रिया देखकर वे भाग खड़े हुए। इस दौरान हुई डॉग फाइट में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मिग-21 विमान पाकिस्तान में क्रैश हो गया था। भारत ने अभिनंदन की तुरंत रिहाई की धमकी देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मिसाइल हमलों की पूरी तैयारी कर ली थी।
पाकिस्तान ने बड़े-बड़े दावे कर डींगे हांकी
अजय बिसारिया की किताब में किए गए खुलासों पर सफाई देते हुए पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के सूत्र ने दावा किया, ‘पूर्व भारतीय उच्चायुक्त ने निश्चित रूप से घटनाओं का बढ़ा-चढ़ाकर विवरण दिया है। किताब के विमोचन का समय भी संदिग्ध है। जाहिर है, वह पीएम मोदी को एक मजबूत नेता के रूप में पेश करना चाहते हैं जो साहसिक फैसले लेने की क्षमता रखते हैं।’
विदेश कार्यालय के सूत्र ने शेखी बघारते हुए कहा, ‘पाकिस्तान का निर्णय सही कदम था और इसे देश के सभी हितधारकों द्वारा समन्वित किया जा रहा था।’ सूत्र ने दावा किया ‘हमने प्रमुख देशों को इस घटनाक्रम के बारे में सूचित किया था और उन्हें परिणामों से अवगत कराया था।’

Related posts

लेबनान: हिज्बुल्लाह सदस्यों के हजारों पेजर फटे, 8 की मौत

Clearnews

भारत-पाक बॉर्डर पर एंट्री ड्रोन सिस्टम तैनात: फ्लड लाइट्स की जगह एलईडी लगी, बॉर्डर पार खेती करने वालों के लिए बायोमैट्रिक मशीनें लगेंगी

Clearnews

सियाचिन ऑपरेशनल पोस्टः तैनात की गयी पहली महिला मेडिकल ऑफिसर कैप्टन फातिमा वसीम

Clearnews