मार्च 2022 से पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर पिछले 11 टेस्ट में जीत हासिल नहीं की है, जिनमें सात हार और चार ड्रॉ शामिल हैं। यह पाकिस्तान के घरेलू मैदान पर सबसे लंबा जीत रहित सिलसिला है। इससे पहले, फरवरी 1969 से मार्च 1975 तक पाकिस्तान ने 11 टेस्ट में जीत नहीं हासिल की थी, जिसमें एक हार और दस ड्रॉ शामिल थे। अब यह सिलसिला सबसे लंबा हो गया है। अब तो कहा जाने लगा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम मंदिर का घण्टा हो गयी है जिसे कोई भी टीम आकर बजा जाती है।
इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। बीते 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाए हों और फिर भी पारी से हार गई हो। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 823/7 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद, पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 220 रन ही बना पाई और पारी और 47 रन से हार गई।
इंग्लैंड ने एशियाई धरती पर दूसरी बार कोई टेस्ट पारी के अंतर से जीता है। इससे पहले 1976 में उसने भारत को पारी और 25 रन से हराया था। यह पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर पारी के अंतर से पांचवीं सबसे बड़ी हार है। वेस्टइंडीज ने 1959 में पाकिस्तान को पारी और 156 रन से हराया था।
पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बाद पारी से हारने का यह पाकिस्तान का पांचवां टेस्ट है, जो कि सबसे ज्यादा है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया तीन हार के साथ और इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश दो-दो हार के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान की पहली पारी में तीन शतक लगे थे, जो कि हारने वाली टीम की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2022 में पाकिस्तान और 1992 में श्रीलंका ने भी एक पारी में तीन-तीन शतक लगाए थे।