क्रिकेट

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी में पाकिस्तान को ₹869 करोड़ का भारी नुकसान

नयी दिल्ली। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए मैदान पर ही नहीं, वित्तीय स्तर पर भी एक गहरा झटका साबित हुई। जहां एक ओर टीम खराब प्रदर्शन के कारण शर्मिंदगी झेलती रही, वहीं दूसरी ओर PCB को मालिकाना हक के बावजूद आयोजक के तौर पर घाटा उठाना पड़ा।
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुई चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट की आधिकारिक मेज़बानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान यात्रा करने से इनकार करते हुए अपने सभी मैच दुबई में खेले।
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वह ग्रुप स्टेज में बिना एक भी मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली मेज़बान टीम बन गई।
PCB को हुआ ₹869 करोड़ का नुकसान
ब्रिटिश अखबार ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैम्पियंस ट्रॉफी की मेज़बानी के लिए कराची, लाहौर और रावलपिंडी के तीन स्टेडियमों को पुनर्निर्मित करने में ₹557 करोड़ खर्च कर दिए, जो उनकी तय बजट से 50% अधिक था।
इसके अलावा, टूर्नामेंट की अन्य तैयारियों में ₹346.7 करोड़ अतिरिक्त खर्च किए गए। यानी कुल मिलाकर आयोजन पर लगभग ₹904 करोड़ खर्च हुआ, लेकिन ICC से मेज़बानी शुल्क के रूप में केवल ₹52 करोड़ ही प्राप्त हुए। इस नुकसान से पाकिस्तानी क्रिकेट ढांचे पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ सकता है, और आने वाले समय में घरेलू क्रिकेट और खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति भी इससे प्रभावित हो सकती है।
टिकट बिक्री और प्रायोजकों से भी नाममात्र की आमदनी हुई, क्योंकि पाकिस्तान ने पूरे टूर्नामेंट में केवल एक ही घरेलू मैच खेला – कराची में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ। दूसरा मैच भारत के खिलाफ दुबई में हुआ, जबकि तीसरा मैच रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रकार PCB को कुल ₹869 करोड़ का जबरदस्त घाटा हुआ। यह टूर्नामेंट 1996 के बाद पाकिस्तान द्वारा आयोजित पहला ICC इवेंट था।
घाटे के बाद PCB के बड़े (और विवादित) कदम
Dawn अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस भारी वित्तीय नुकसान के बाद PCB ने कुछ कठोर और विवादास्पद फैसले लिये।
• राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस में 90% कटौती की गई।
• रिज़र्व खिलाड़ियों की फीस में 87.5% की कटौती की गई।
टी20 मैच फीस PKR 40,000 से घटाकर मात्र PKR 10,000 कर दी गई, और वह भी बिना किसी पूर्व सूचना के। हालांकि, यह निर्णय बाद में PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हस्तक्षेप से वापस ले लिया गया।
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए मैदान पर ही नहीं, वित्तीय स्तर पर भी एक गहरा झटका साबित हुई। जहां एक ओर टीम खराब प्रदर्शन के कारण शर्मिंदगी झेलती रही, वहीं दूसरी ओर PCB को मालिकाना हक के बावजूद आयोजक के तौर पर घाटा उठाना पड़ा।

Related posts

रांची टेस्ट, चौथा दिनः इंग्लैंड को भारत ने 5 विकेट से दी शिकस्त

Clearnews

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे कप्तान रोहित शर्मा

Clearnews

इंजमाम-उल-हक ने अन्य बोर्डों से की अपील: IPL का बहिष्कार करें, अपने खिलाड़ियों को भेजना बंद करें

Clearnews