राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पांच सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल को पंचायती राज चुनाव में जोधपुर जिले की पीपाड़ पंचायत समिति में 18 रालोपा उम्मीदवारों के नामांकन खारिज होने के मामले से अवगत कराया गया।
आरएलपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से इतनी बड़ी संख्या में एक साथ एक ही पार्टी के नामांकन खारिज किये जाने को गंभीर मसला बताते हुए हस्तक्षेप की अपील की। सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटनाक्रम में उपखंड अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाये।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उपखण्ड अधिकारी ने सरकार के इशारे पर 18 रालोपा उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए हैं। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने राजभवन से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर पंचायत चुनाव में इस तरह की धांधलिया हो रही है जिसे आरएलपी बर्दाश्त नहीं करेगी।