क्राइम न्यूज़जयपुर

पेपर लीक मामला: ट्रेनी एसआई की मुश्किलें बढ़ी, पेशी के बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में एसओजी द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की रिमांड याचिका पर सुनवाई कर सभी 14 ट्रेनी एसआई को 1 दिन की पुलिस रिमांड की मंजूरी दी है। इससे पहले एसओजी दो बार 6-6 दिन की रिमांड लेकर इन एसआई से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा, एसओजी ने इन सभी 14 एसआई के दस्तावेजों को आरपीएससी से लिया है और उनकी गहनता से जांच करवा रही है।
एसओजी जांच में कड़ी दर कड़ी चीजों को मिलाने का प्रयास कर रही है। कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गिरफ्तार हुए आरोपियों के बयान के आधार पर संलिप्त अभ्यर्थियों के ठिकानों पर दबिश डाली जा रही है। पेपर लीक के आरोपियों से एसओजी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि पेपर परीक्षा से पहले लेकर किस-किस अभ्यर्थी को दिया।
एसओजी के रडार पर राजस्थान पुलिस एकेडमी (आरपीए) में प्रशिक्षण ले रहे आधा दर्जन से अधिक थानेदार है, जिनको गिरफ्तार किया जा सकता है। एसओजी इसी मामले में 16 प्रशिक्षु थानेदारों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा गिरोह के अन्य पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
इधर, एसओजी ने पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में रविवार को दौसा जिले में दो जगह छापे मारे। दौसा शहर में पटवारी हर्षवर्धन के सहयोगी रिंकू शर्मा के लवकुश नगर स्थित मकान पर जांच की। आरोपी रिंकू की पत्नी सहित अन्य परिजन की भूमिका की मामले में जांच की जा रही है। वहीं महुवा क्षेत्र के टीकरी गांव में स्वरूप मीना के घर पर दबिश दी गई। हालांकि आरोपी नहीं मिला, लेकिन उसकी प्रॉपर्टी की जानकारी जुटाई है।

Related posts

राजस्थान में स्थित संस्थानों के पंजीयन के लिए जरूरी होगा संस्था आधार नंबर, ‘संस्था आधार’ पोर्टल की शुरुआत

Clearnews

24 घंटो में सर्वाधिक 117 मिली मीटर वर्षा फुलेरा तहसील में दर्ज

admin

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट 2022 का जयपुर से हुआ प्रथम रोड शो का आयोजन

admin