खेलदिल्ली

10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला पदक

पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक शूटिंग प्रतियोगा में मिल गया है। भारत की मनु भाकर ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर देश को पहला पदक दिलाया। वे शूटिंग प्रतियोगिता में ओलंपिक मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट बन गयी हैं।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला पदक दिलाने वाली शूटर मनु फिलहाल 22 वर्ष की हैं। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वे शूटिंग में ओलिंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट बन चुकीं हैं। उल्लेखनीय है कि 221.7 पॉइंट के साथ वे रजत पदक से बेहद करीबी अंतर से चूक गईं। स्वर्ण और रजत पदक कोरियाई शूटर्स को मिला।
यह मनु का दूसरा ओलिंपिक है। उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में भी भाग लिया था लेकिन तब प्रतियोगिता दे दौरान पिस्टल में आई खराबी के कारण उनका सफर क्वॉलिफिकेशन से आगे नहीं बढ़ पाया था। टोक्यो में लगभग पूरी भारतीय निशानेबाजी दल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन आलोचना का सबसे ज्यादा शिकार तब महज 19 साल की रहीं मनु ही बनीं थीं। लेकिन, इस बार उन्होंने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया।
टोक्यो ओलिंपिक की निराशा के बाद से मनु ने मानसिक मजबूती पर बहुत काम किया। वे लाइमलाइट से दूर रहीं और खेल पर पूरा फोकस डाल दिया। इसका नतीजा यह है कि वे न सिर्फ 20 साल में ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनी बल्कि मेडल भी जीता। उनसे पहले यह कमाल 2004 एथेंस ओलिंपिक में सुमा शिरूर ने किया था हालांकि वे पदक नहीं जीत पाईं थीं। मनु की इस सफलता में उनकी मां का बहुत बड़ा हाथ है, जिन्होंने अपनी बेटी को प्रैक्टिस करवाने के लिए अपनी स्कूल प्रिंसिपल की नौकरी छोड़ दी थी।
पीएम मोदी ने फोनकर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला पदक दिलाने वाली मनु भाकर से फोन पर बातचीत की और पदक जीतने पर बधाई दी।

Related posts

डीएमके नेता सैंथिल कुमार के लोकसभा में गंदे बयान..बोले कि बीजेपी गोमूत्र स्टेट्स में जीत रही पर दक्षिण में घुसने नहीं देंगे, बाद मे मांगनी पडी माफी

Clearnews

विपक्ष ने ठुकराया निमंत्रण तो भाजपा ने पोस्टर जारते हुए बोला कि इन सनातन विरोधियों को…

Clearnews

बैडमिंटन: भारतीय महिला टीम ने एशिया टीम चैंपियनशिप में हांगकांग को हराकर पहला पदक किया पक्का..!

Clearnews