खेलदिल्ली

पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलेटिक्स दल का नेतृत्व स्टार जेवेलियन थ्रोअर नीरज चोपड़ा करेंगे

इसी महीने की 26 तारीख से पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए भारत ने 28 एथलीटों का चयन किया है। भारत के इस 28 सदस्यी एथलीटों के दल का नेतृत्व मौजूदा विश्व चौंपियन औक भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा करेंगे। भारतीय एथलेटिक्स टीम में 17 पुरुष और 11 महिला खिला़ड़ी भाग ले रही हैं। भारतीय प्रशंसकों को अपने स्टार जैवलिन थ्रोअर से एक बार फिर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है। नीरज ने भी ओलंपिक प्रतिस्पर्धा के अभ्यास के लिए डायमंड लीग के अंतिम चरण में भाग ना लेने का फैसला किया है।
पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय पुरुषों में एशियाई खेलों में धमाल माचने वाले अविनाश साबले, तेजिंदरपाल सिंह तूर और स्प्रिंट बाधा दौड़ में हिस्सा लेने वाली महिला खिलाड़ी ज्योति याराजी के नाम शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों से इस बारओलंपिक में एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करने और भारत के ज्यादा से ज्यादा मेडल दिलाने की उम्मीद होगी। उल्लेखनीय है कि ट्रैक एवं फील्ड की प्रतियोगिताएं पेरिस ओलंपिक में 1 अगस्त से 11 अगस्त तक होंगी।
पेरिस ओलंपिक के लिए 28 सदस्य भारतीय एथलेटिक्स टीम
पुरुष: अविनाश साबले (3,000 मीटर स्टीपलचेज़), नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), प्रवीण चित्रवेल, अबुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), अक्षदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट (20 किमी पैदल चाल), मोहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष तमिलारासन, राजेश रमेश (4×400 मीटर रिले), मिजो चाको कुरियन (4×400 मीटर रिले), सूरज पंवार (पैदल चाल मिश्रित मैराथन), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद).
महिला: किरण पहल (400 मीटर), पारुल चौधरी (3,000 मीटर स्टीपलचेज़ और 5,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), अन्नू रानी (भाला फेंक), आभा खटुआ (शॉट पुट), ज्योतिका श्री दांडी, सुभा वेंकटेशन, विथ्या रामराज, पूवम्मा एमआर (4×400 मीटर रिले), प्राची (4×400 मीटर), प्रियंका गोस्वामी (20 किमी पैदल चाल).

Related posts

बुरी फंसी सिडनी निवासी भारतीय मोहतरमा …. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दे दी थी जज साहब को गाली

Clearnews

यूसीसी के लिए पीएम मोदी की वकालत से शुरू हुई बहस; असदुद्दीन औवेसी और कांग्रेस नेता चिदंबरम ने पीएम पर साधा निशाना

Clearnews

एल्विश यादव को झटका..! सागर ठाकुर की पिटाई के बाद एफआईआर, वायरल वीडियो में कहा- जान से मार दूंगा

Clearnews