आतंकदिल्ली

कौन हैं संसद सुरक्षा को धता बताकर कूदे दो अज्ञात युवक, स्प्रे कर फैला दिया धुंआ-धुंआ; मचा हड़कंप

संसद भवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दो व्यक्ति दर्शक दीर्धा से सदन में कूद गए हैं और बीच सदन में पहुंचकर कार्यवाही बाधित करने की कोशिश की। मिली जानकारी के मुताबिक, कूद हुए दो लोग सीटों से चढ़ते हुए बीच लोकसभा के चेम्बर में आ गए और गैस के गोले फेंके, जिससे वहां चल रही कार्यवाही के दौरान धुंआ हो गया और सदन में अफरा-तफरी का माहौल मचा गया। सुरक्षा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सदन की कार्यवाही 2 बजे के लिए स्थगित कर दी गई थी।


कौन हैं ये सनसनी फ़ैलाने वाले दो युवक
फिलहाल ये दो लोग कौन है और क्यों ऐसा किया है, जिसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जो सुनाई दे रही है ।
पहला सागर शर्मा इंजीनियरिंग का छात्र हैं। वो कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है। वो बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से जारी विजिटर पास के जरिए संसद भवन में दाखिल हुआ था। मनोरंजन भी इंजीनियरिंग का छात्र बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वो बेंगलुरु से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। दोनों ने ऐसा क्यों किया अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
सदन की कार्यवाही फिर शुरू, ओम बिरला ने दी ये जानकारी
घटना के बाद सदन की कार्यवाही पुनः शुरू हो गई । इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि शून्यकाल के दौरान हुई घटना की गहन जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और धुएं के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दोनों को पकड़ लिया गया है और उनके पास मौजूद सामग्री भी जब्त कर ली गई है। यह घटना केवल सनसनी फैलाने के लिए की गई है।
अधीर रंजन ने बताई घटना
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सदन में सुरक्षा उल्लंघन और हंगामे पर बताया कि दो युक्क गेलरी से कूद गए और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ लिया, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है, क्योंकि आज हम 2001 (संसद हमले) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की पुण्य तिथि मनाई।
एक भयानक अनुभव था- टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय
घटना पर बोलते हुए टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि यह एक भयानक अनुभव था। कोई भी सोच भी नहीं पा रहा कि उनका लक्ष्य क्या था और वे ऐसा क्यों कर रहे थे। हम सभी तुरंत सदन से बाहर चले गए, लेकिन यह एक सुरक्षा चूक थी। वे धुआं छोड़ने वाले उपकरणों के साथ कैसे प्रवेश कर सकते थे।
घटना में कोई नहीं हुआ घायल
हालांकि इस घटना पर किसी कोई हानि नहीं हुई है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने बताया कि इस घटना पर कोई घायल नहीं हुआ। जब वे नीचे कूदे तो पीछे की बेंचे खाली थीं, इसलिए वे पकड़े गए।
कूदने वाले लिए गए हिरासत में, पूछताछ जारी
दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि घटना की तस्दीक की जा रही है। सदन में कूदने वालों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि संसद में कूदने वालों से किसका क्या संबंध है। इस मामले में कई एजेंसियां पूछताछ कर सकती हैं। इसमें आईबी की टीम शामिल हो गई है।
संसद के बाहर दो लोग धुंआ उड़ाते हुए किया प्रदर्शन
वहीं, संसद में हुई सुरक्षा की चूक से पहले ट्रांसपोर्ट भवन के सामने से लोग प्रदर्शन करते हुए संसद भवन की ओर बढ़ रहे थे। इसमें एक महिला शामिल है। दोनों प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस हिरासत में लेते हुए संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले गई है, अब उनसे पूछताछ की जा रही है। ये लोग रंग-बिरंगा धुआं उड़ाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पूरी घटना संसद के बाहर घटित हुई है।

Related posts

DRDO द्वारा गाइडेड पिनाका सिस्टम का सफल परीक्षण, सेना की मारक क्षमता में होगी वृद्धि

Clearnews

कैसे मिले इलेक्टोरल बॉन्ड ! ममता दीदी की पार्टी का अजब-गजब जवाब

Clearnews

रायबरेली सीट रखेंगे राहुल, वायनाड से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका..!

Clearnews