क्राइम न्यूज़पटना

पटना में जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना के अनुसार, पुनपुन थानान्तर्गत बड़हियाकोल में 24 अप्रैल की रात्रि 12ः15 बजे के करीब दो लोगों को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल है। मृतक की पहचान जेडीयू नेता सौरभ कुमार के रूप में की गई। जबकि उनका दोस्त मुनमुन घायल है।
स्थानीय लोगों का हंगामा
दो लोगों को गोली लगने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग सड़क पर आ गए और रोड जामकर हंगामा करने लगे। मामला बढ़ता देख पटना के सिटी एसपी पूर्वी भरत सोनी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं, दूसरी तरफ पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती भी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाया। वारदात के बाद पटना का पुनपुन एनएच 83 कई घंटे तक जाम रहा, जिसके कारण यातायात प्रभावित रहा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
सिटी एसपी पूर्वी भरत सोनी ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर सौरभ कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसका मित्र मुनमुन कुमार घायल है। प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शादी के रिसेप्शन पार्टी में गए थे सौरभ कुमार
पटना के मसौढ़ी एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि सौरभ कुमार के एक परिचित के भाई की शादी की रिसेप्शन पार्टी थी। जिसमें पटना शिव नगर परसा बाजार के रहने वाले सौरभ कुमार अपने मित्र मुनमुन के साथ रिसेप्शन पार्टी में आए हुए थे। रात्रि में घर लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। फिलहाल अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है।

Related posts

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का आनंदपाल से क्या था कनेक्शन? कहीं यही तो नहीं बना मौत का कारण

Clearnews

वर्ल्ड फेमस मोनालिसा की पेटिंग पर फेंका गया सूप, किसान आंदोलन के बीच फ्रांस में हंगामा

Clearnews

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित: यूएपीए के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा कदम

Clearnews