अदालतदिल्ली

पतंजलि विज्ञापन मामले को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगी और कहा, हमें कानून का ज्ञान कम..!

पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में आज सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई हुई जिसमें बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पेश हुए। पेशी के दौरान बाबा रामदेव ने न्यायालय से बिना शर्त माफी मांगी। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण को भी फटकारा। जिसके बाद बाबा रामदेव ने एक बार फिर से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि हमें कानून का ज्ञान कम है। उत्साह में हमसे लगती हो गई। हम सार्वजनिक माफी मांगने के लिए तैयार हैं।
पतंजलि भ्रामक मामले में जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच सुनवाई कर रही है। बता दें कि पिछली बार सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव के साथ-साथ सरकार को भी जमकर फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव के माफीनामा को भी स्वीकार करने से मना कर दिया और कार्रवाई करने की बात कही थी। न्यायालय ने इस मामले में अगली तारीख दे दी है। अब सुनवाई 23 अप्रेल को होगी।
जस्टिस कोहली ने बाबा रामदेव से पूछा कि आपने जो कोर्ट के खिलाफ किया है क्या वो सही है? इस पर बाबा रामदेव ने कहा कि जज साहिबा, हमें इतना कहना है कि जो भी हमसे भूल हुई है उसके लिए हमने बिना शर्त माफी स्वीकार कर ली है। जस्टिस कोहली ने कहा कि यह तो आपके वकील ने कहा है। हम जानना चाहते हैं कि आपने अंडरटेकिंग के अगले दिन प्रेस कांफ्रेंस क्या सोच कर की। हमारे देश में आयुर्वेद बहुत प्राचीन है। महर्षि चरक के समय से है। दादी नानी भी घरेलू इलाज करती हैं। आप दूसरी पद्धतियों को बुरा क्यों बताते हैं। क्या एक ही पद्धति रहनी चाहिए।
जस्टिस कोहली ने कहा कि आपने क्या सोचा कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रचार करेंगे? जिस चीज का आप प्रचार कर रहे हैं, हमारी संस्कृति में ऐसी कई चीजें हैं। लोग सिर्फ ऐलोपैथी नहीं, घरेलू पद्यतियां भी इस्तेमाल कर रहे हैं। नानी के नुस्खे भी। आप अपनी पद्यतियों के लिए दूसरों को खराब क्यों कह रहे हैं। इस पर बाबा रामदेव ने कहा- किसी को भी खराब कहने का हमारा कोई इरादा नहीं था। आयुर्वेद को रिसर्च बेस्ड एविडेंस के लिए तथ्य पर लाने के लिए पतंजलि ने प्रयास किए हैं। आगे से इसके प्रति जागरूक रहूंगा। कार्य के उत्साह में ऐसा हो गया। आगे से नहीं होगा।
अगली सुनवाई 23 अप्रैल को
बाबा रामदेव और बालकृष्ण के वकील रोहतगी ने कहा कि 1 सप्ताह का समय दीजिए। इस बीच हम ज़रूरी कदम उठाएंगे। इस पर जस्टिस कोहली ने कहा कि ठीक है, हम 23 अप्रैल को सुनवाई करेंगे।

Related posts

हेट स्पीच मामले में आजम खां दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई दो साल की कैद और 1000 रुपये का जुर्माना

Clearnews

अर्जुन पुरस्कार प्राप्त भारतीय क्रिकेट के ‘गब्बर’ ने संन्यास लिया..!

Clearnews

राजस्थान उच्च न्यायालय का कड़ा आदेश, अब अगर गांवों में मिले बाल विवाह के मामले तो जिम्मेदार होंगे पंच-सरपंच..!

Clearnews