आर्थिकदिल्ली

पेटीएम पर एक्सिस-यस बैंक के यूपीआई हैंडल लाइव हुए, पेटीएम हैंडल भी चलता रहेगा

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने 26 फरवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से रिजाइन कर दिया है। वे बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे। उनके इस्तीफे के बाद बैंक का नया बोर्ड बनाया गया है।
पेटीएम पर यूपीआई सर्विसेज देने के लिए यस बैंक और एक्सिस बैंक लाइव हो गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स नए यूपीआई हैंडल बना सकते हैं। अभी तक पेटीएम ऐप पर यूपीआई सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए मिलती थी, लेकिन इस बैंक पर आरबीआई ने रोक लगा दी है।
पेटीएम को 4 बैंकों के साथ पार्टनरशिप में 5 हैंडल मिले हैं
पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक के बाद पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन को यूपीआई सर्विस जारी रखने के लिए चार बैंकों के साथ पार्टनरशिप में 5 हैंडल मिले हैं। इन हैंडल्स में से यस बैंक और एक्सिस बैंक के हैंडल लाइव हो गए हैं।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 31 जनवरी को आरबीआई ने लगाई थी रोक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेगुलेटरी नियमों का पालन नहीं करने और कई अन्य अनियमितताओं के चलते 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी बैंकिंग एक्टिविटी बंद करने का आदेश दिया था। यह आदेश 31 जनवरी को जारी किया गया था, जिसे बाद में आरबीआई ने 15 मार्च तक बढ़ा दिया था।
गूगलपे, फोनपे जैसे ऐप्स की भी बैंकों से पार्टनरशिप
फोनपे, गूगलपे जैसे यूपीआई ऐप भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर हैं। इनकी यूपीआई सर्विस के लिए पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (पीएसपी) बैंक्स के साथ पार्टनरशिप है। हालांकि, पेटीएम को अभी तक बैंक पार्टनरशिप की जरूरत नहीं थी, क्योंकि पेटीएम खुद एक बैंक है।
26 फरवरी को फाउंडर विजय शेखर ने दिया था इस्तीफा
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने 26 फरवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से रिजाइन कर दिया है। वे बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे। उनके इस्तीफे के बाद बैंक का नया बोर्ड बनाया गया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रोसेस शुरू करेगा।

Related posts

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

Clearnews

सर्वोच्च न्यायालय का एसबीआई को निर्देश कि चुनावी बांड पर दी गई कोड संख्या भी बताओ..

Clearnews

सड़क हादसे के घायल तड़पते नहीं रहेंगे…! पूरे भारत के लिए मोदी सरकार लाएगी यह गेमचेंजर स्कीम

Clearnews