जयपुर

गोली लगने से घायल व्यक्ति निजी अस्पताल में हुआ भर्ती, पुलिस पूछताछ में निकला कुख्यात शूटर

जयपुर। राजधानी के बाहरी इलाके पड़ौसी राज्यों के कुख्यात अपराधियों के सुरक्षित पनाहगाह बनते जा रहे हैं। पूर्व में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। पेट में गोली लगने से घायल एक युवक गुरुवार को चिरायु अस्पताल में भर्ती हुआ।

इस संदिग्ध मामले की सूचना मुखबिर के जरिए पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने युवक की कुंडली तलाशी तो घायल युवक हरियाणा का कुख्यात शूटर निकला। घायल युवक के कई कुख्यात बदमाश गैंग के साथ संपर्क सामने आए हैं।

पुलिस के अनुसार विशेष टीम के हैड कांस्टेबल मनेंद्र सिंह और कांस्टेबल भाग्वर्धन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोली लगने से घायल एक युवक चिरायु अस्पताल में भर्ती हुआ है। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा और विशेष टीम प्रभारी नरेंद्र खींचड़ ने कालवाड़ रोड स्थित चिरायु अस्पताल जाकर घायल युवक से पूछताछ की।

अस्पताल रिकार्ड के अनुसार घायल युवक ने अपना नाम वकील पुत्र प्रेमकुमार निवासी खाजूवाला बीकानेर दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो सामने आया कि घायल युवक भोला शूटर पुत्र उम्मेद सिंह यादव, निवासी झज्जर हरियाणा का निकला।

पुलिस टीम ने हरियाणा, पंजाब और दिल्ली पुलिस से भोला शूटर की जानकारी मांगी तो सामने आया कि भोला शूटर झज्जर में हत्या के दो मामले, पंजाब में हत्या का मामला, दिल्ली के सफदरगंज से कुख्यात अपराधी नरेश सेठी को भगाने का मामला, फरीदाबाद में कालाजेठेड़ी को भगाने का मामला और सिरसा में 3 लोगों को जलाने के मामले में वांच्छित है।

जानकारी में सामने आया कि हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में भोला के ऊपर ईनाम घोषित है और वह गंभीर अपराधों में सक्रिय अपराधी है। भोला का नरेश सेठी गैंग, कालाजेठड़ी गैंग और लारेंस गैंग से भी संपर्क है। भोला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सफाई के दौरान अचानक गोली उसके पेट में लग गई। पुलिस ने भोला को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है और उससे पूछताछ जारी है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) व अर्जेंटीना (Argentina) बढ़ाएंगे पारस्परिक सहयोग (mutual cooperation)

admin

राजस्थान में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए जिलों में कलक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित

admin

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होने के आसार , इन जिलों में बारिश के संभव

Clearnews