अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

फुल स्पीड में दौड़ेगी रोडवेज

जयपुर। राजस्थान रोडवेज प्रबंधन ने अपनी बसों को फुल स्पीड में दौड़ाने की कार्ययोजना बना ली है। परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने बताया कि 11 जून से बसें 200 मार्गों पर 500 फेरे लगाएगी।

रोडवेज के जोनल मैनेजरों और मुख्यालय के अधिकारियों की बैठक में कहा कि एक्सप्रेस बसों के साथ-साथ साधारण बसों का भी संचालन किया जाएगा और छोटे गांवों व कस्बों तक बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। सुरक्षा की दृष्टी से कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

लोगों के सुझावों के अनुरूप अब ज्यादा से ज्यादा मार्गों पर बसों की संख्या और फेरों में वृद्धि की गई है। जयपुर से गंगानगर, जयपुर से जोधपुर, जोधपुर से उदयपुर के लिए एसी स्लीपर और जयपुर से फरीदाबाद वाया गुरुग्राम, अलवर से फिरोजपुर जिरका, सीकर से गुरुग्राम के लिए भी बसों का संचालन होगा।

Related posts

निर्वाचन आयोग ने अलवर कलेक्टर को हटाया: हनुमानगढ़, चूरू और भिवाड़ी एसपी को भी किया कार्यमुक्त

Clearnews

पत्रकार वार्ता (press conference) में मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने सरकार वापसी (return of the government) का खाका खींचा

admin

step 3. Give an explanation for Differences between Lust, Infatuation, and you may Love

admin