अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

फुल स्पीड में दौड़ेगी रोडवेज

जयपुर। राजस्थान रोडवेज प्रबंधन ने अपनी बसों को फुल स्पीड में दौड़ाने की कार्ययोजना बना ली है। परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने बताया कि 11 जून से बसें 200 मार्गों पर 500 फेरे लगाएगी।

रोडवेज के जोनल मैनेजरों और मुख्यालय के अधिकारियों की बैठक में कहा कि एक्सप्रेस बसों के साथ-साथ साधारण बसों का भी संचालन किया जाएगा और छोटे गांवों व कस्बों तक बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। सुरक्षा की दृष्टी से कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

लोगों के सुझावों के अनुरूप अब ज्यादा से ज्यादा मार्गों पर बसों की संख्या और फेरों में वृद्धि की गई है। जयपुर से गंगानगर, जयपुर से जोधपुर, जोधपुर से उदयपुर के लिए एसी स्लीपर और जयपुर से फरीदाबाद वाया गुरुग्राम, अलवर से फिरोजपुर जिरका, सीकर से गुरुग्राम के लिए भी बसों का संचालन होगा।

Related posts

Angeschlossen Kasino Via casino echtgeld online Startguthaben ️ Gebührenfrei Haben Casino

admin

Betsofa dr.bet gambling Casino

admin

मालवीय नगर विधानसभा सीट पर बना त्रिकोणीय मुकाबला

Dharam Saini