जयपुर

पिंकसिटी प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न

मुकेश मीणा बने अध्यक्ष, रामेंद्र सोलंकी महासचिव

जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न हो गए हैं। मुकेश कुमार मीणा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। प्रेस क्लब के इतिहास में मुकेश मीणा पहली बार निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं। इसके बाद अन्य पदों के लिए चुनाव आयोजित किए गए। चुनाव नतीजों के बाद क्लब में जश्न का माहौल दिखा और मौजूद लोगों ने विजयी उम्मीदवारों को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

आज आए नतीजों में रामेंद्र सोलंकी महासचिव बने हैं। पिछली बार सोलंकी इस पद पर हार गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार शर्मा और मुकेश पारीक चुने गए हैं। मुकेश पारीक ने पहली बार उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, वहीं राजकुमार शर्मा ने पहली बार उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा और सर्वाधिक वोट लेकर विजयी हुए। डीसी जैन कोषाध्यक्ष पद पर फिर से विजयी हुए। वहीं गिर्राज प्रसाद गुर्जर, भारत दीक्षित, पुष्पेंद्र, नमो अवस्थी, मांगीलाल पारीक, राहुल भारद्वाज, अनीता शर्मा, निखिलेश, ओमवीर, वसीम कुरैशी ने कार्यकारिणी सदस्य पद पर विजय पाई।

विजयी प्रत्याशियों ने सभी पत्रकार बंधुओं को सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि प्रेस क्लब को पटरी पर लाने, प्रेसक्लब की गरिमा को फिर से स्थापित करने की दिशा में सभी मिलजुल कर काम करेंगे। निर्वाचन प्रमाणपत्र मिलने के बाद नई कार्यकारिणी ने अपना कामकाज संभाल लिया है। मुकेश कुमार मीणा ने निर्वाचित पूरी टीम को बधाई दी और प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्यों का भी आभार जताते हुए कहा कि कोरोना काल में उन्होंने जो भूमिका निभाई वह ऐतिहासिक है।

Related posts

डोर-टू-डोर सफाई कंपनी (Door-to-door cleaning company) बीवीजी (BVG) पर फिर गिरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की गाज, आरएसएलडीसी प्रकरण में कंपनी एजीएम (company AGM) 12 लाख रुपए की घूस (bribe) देने के आरोप में गिरफ्तार

admin

परकोटे की रियासतकालीन सीवर लाइनों के लिए 10 साल पहले आया 400 करोड़ का प्रस्ताव राजनीति में अटका, अब 1400 करोड़ की जरूरत

admin

‘विश्व पर्यटन दिवस’ पर जेकेके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

admin