दिल्लीराजनीति

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना, क्या लगेगी राजस्थान के नेताओं की लॉटरी..!

केंद्र में मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हैं। इसी साल के अंत में राजस्थान सहित कई राज्यों में होने वाले विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई नए चेहरों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। उम्मीद है कि राजस्थान से एक या दो नेताओं को केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल में राजस्थान में ब्राह्मण, दलित, जाट और क्षत्रिय को साधा जा सकता है। ऐसे में दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, राहुल कस्वा और घनश्याम तिवाड़ी के नाम सामने आ रहे हैं। दो दिन पहले अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच हुई बैठक के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा यह भी है कि कुछ मंत्रियों को हटाकर संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है।
अभी 3 कैबिनेट और 2 राज्यमंत्री
मोदी सरकार-2 में राजस्थान से 3 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री बनाए गए हैं। रेल और पानी जैसा महत्वपूर्ण महकमा राजस्थान के हिस्से में है। ओडिशा से सांसद और राजस्थान के रहने वाले अश्विनी वैष्णव के पास रेल मंत्रालय का जिम्मा है। जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के पास जलशक्ति मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण महकमा है। इस तरह जोधपुर से मोदी सरकार में दो कैबिनेट मंत्री हैं। इसी तरह राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव के पास श्रम रोजगार व पर्यावरण की अहम जिम्मेदारी है। कोटा सांसद ओम बिरला लोकसभा स्पीकर हैं। ऐसे में राजस्थान केंद्र में इतना पावरफुल नजर आ रहा है। कृषि राज्यमंत्री का जिम्मा भी सांसद कैलाश चैधरी और अर्जुनराम मेघवाल के पास कानून मंत्रालय की बागडोर है।

You can share this post!

Related posts

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के लोकार्पण पर बोले मुख्यमंत्री गहलोत, विचारों के आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा यह क्लब

Clearnews

कोविड ग्रस्त विधायक पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

admin

राजस्थान में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ जारी किया काला चिट्ठा

admin