दिल्लीराजनीति

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मामला :चुनाव आयोग से पीएम मोदी को मिल सकती है क्लीन चिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देवी-देवताओं के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगा था। सुप्रीम कोर्ट के वकील आनंद एस जोंडेले ने शिकायत दर्ज की थी कि मोदी राम मंदिर और करतारपुर साहिब कॉरिडोर के नाम पर वोट मांग रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
द इंडियन एक्सप्रेस के एक सूत्र ने कहा, “पीएम मोदीने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया, वह केवल अपनी सरकार की सफलता के बारे में बात कर रहे थे और इसे धर्म के नाम पर वोट मांगना नहीं कहा जा सकता है।
क्या है मामला
उच्चतम न्यायालय के वकील आनंद एस ने नौ अप्रैल को चुनाव आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि पीलीभीत में एक रैली में उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं और पूजा स्थलों के नाम पर जनता से वोट मांगने की कोशिश की।जोंडेले ने शिकायत के मुताबिक़, प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की चुनावी रैली में हिंदू देवी-देवताओं, हिंदू पूजा स्थलों और सिख पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगा, जो आचार संहिता का उल्लंघन है।
शिकायत को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क किया गया था, लेकिन अब पीएम मोदी को वहीं से सबसे बड़ी राहत मिलने की संभावना है। इस बार देश में लोकसभा चुनाव का माहौल पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पहले चरण का मतदान भी हो चुका है और अब दूसरे चरण का मतदान होगा। एक तरफ मोदीने एनडीए के लिए 400 प्लस का नारा दिया तो वहीं भारत अलायंस भी विपक्षी एकता के नाम पर इस बार मोदी को मात देने के बारे में कहा जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर राजस्थान के बांसवाड़ा में कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए मुस्लिम समुदाय पर टिप्पणी की थी। पीएम मोदी के इस बयान के खिलाफ विपक्ष ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करवाई है। चुनाव आयोग ने कहा कि इस मामले पर जांच चल रही है।

Related posts

भारत को धमकाने के लिए मुइज्जू ने तुर्की से की यूक्रेन वाले घातक ड्रोन की डील

Clearnews

किसान आंदोलन के कारण तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित , जानें पूरी जानकारी

Clearnews

पंचशील समझौते के पीछे था हनीट्रैप! भारत के लिए सबसे बड़ी गलती

Clearnews