दिल्लीराजनीति

मोदी-शाह और नीतीश कुमार… दिल्ली में पक गई सियासी ‘खिचड़ी’

लोकसभा चुनाव परिणाम भले ही 4 जून को आए लेकिन परिणामों के आने से पहले दिल्ली में सियासी खिचड़ी पकनी शुरू हो गई थी। सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली तक सियासी पारा हाई कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि एक बात पक्की हो गई है कि अगर एनडीए की तीसरी बार सरकार बनी तो उसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू को भी जगह मिलेगी।
चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र में गठित होने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू भी शामिल होगा। इस बात की चर्चा है कि जदयू को मंत्रिमंडल गठन के आरंभ में ही केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल जाएगी। जदयू को कितनी संख्या में केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी वह उन्हें मिलने वाले सीटों पर निर्भर करेगा। अगले वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इस वजह से बिहार प्राथमिकता में हैं। वहीं, चुनाव परिणाम के ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर भेंट की। एनडीए को मिलने जा रही बड़ी सफलता पर उन्हें अग्रिम बधाई दी।
अमित शाह से नहीं हुई नीतीश कुमार की मुलाकात
मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली पहुंचे थे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का उनका कार्यक्रम पूर्व से तय था। मगर अमित शाह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात नहीं हो पायी। उन्होंने उनसे फोन पर बात की।
चुनाव परिणाम के ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा है। ऐसी खबर है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ एनडीए को बिहार व देश के अन्य राज्यों में मिल रही सफलता पर विमर्श हुआ। हाल ही में चुनाव अभियान के दौरान मुख्यमंत्री पटना में प्रधानमंत्री के रोड में शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री की कुछ सभाओं में भी नीतीश कुमार मौजूद थे।

Related posts

अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी की हार..ये हैं 8 बड़ी वजहें जो पड़ी राम मंदिर पर भारी पड़ती दिखीं

Clearnews

महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज, देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री

Clearnews

Hmm.. तो इसलिए भारत नहीं आये एलन मस्क..!

Clearnews