टेक्नोलॉजीदिल्ली

और अब, पीएम सूर्योदय योजना से गांव होंगे रोशन..!

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा से आम जनता को बिजली के बिलों में राहत मिलेगी। इस योजना के पीछे का मकसद गरीब और मध्य वर्ग के बिजली के लिए खर्च हो रहे पैसों की बचत करना है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा की है। इसके लिए सरकार ने एक करोड़ से ज्यादा घरों की छतों के ऊपर सोलर लगाने का लक्ष्य लिया है। इस योजना को लेकर सौर ऊर्जा क्षेत्र के एक्सपर्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा से आम जनता को बिजली के बिलों में राहत मिलेगी। इस योजना के पीछे का मकसद गरीब और मध्य वर्ग के बिजली के लिए खर्च हो रहे पैसों की बचत करना है।
एक्सपर्ट के मुताबिक इस योजना से बिजली के बिलों में ही नहीं अपितु जो यह योजना कोयले की कमी को भी दूर करने में महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में देश के एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगने से भारत ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होगा।
फैक्ट्रियों को पावर कट से राहत
इस योजना से औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली बिजली कटौती में भी राहत मिलेगी जिससे उद्यमियों को फैक्ट्री चलाने में लाइट कट से होने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री की इस योजना से कई गांव रोशन होंगे। जिसे गांवों में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।

Related posts

एग्जिट पोल रिजल्ट के उलट हरियाणा में भाजपा बना रही है अपने दम पर सरकार, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने बाजी मारी

Clearnews

विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’… पीएम मोदी ने बताया एनडीए का नया मतलब

Clearnews

पाक के किसी भी एयरपोर्ट को भारत अपने एक बम से खत्म कर सकता है… जानिए कौनसा है वो बाहुबली बम

Clearnews