क्राइम न्यूज़

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से बचा, गिरोह का मास्टरमाइंड हिरासत में

जयपुर। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीन दिन पहले पेपर आउट करने वाला गिरोह पकड़ में आया है।  पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर उपलब्ध करवाने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य राजेन्द्र प्रसाद मीणा को हिरासत मे लिया गया है। जिससे पुलिस टीम द्वारा आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मीणा से भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में कई राज खुलने की संभावना है।

पुलिस पहले से सतर्क थीः शंकर दत्त शर्मा, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 6, 7 और 8 नवंबर को होनी है और इसी संदर्भ में पुलिस पेपर आउट करने वालों पर विशेष निगाह रख रही थी।  जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती को ध्यान मे रखते हुए पुलिस बेहद सतर्क थी और उसने सूचनाओं के आधार पर विराट नगर में नेशनल डिफेंस एकेडमी को संदेह के दायरे में रखा हुआ था।

परीक्षा से दो घंटे पूर्व करता था पेपर आउट

जानकारी के मुताबिक यह एकेडमी आर्मी भर्ती, एग्रीकल्चर और पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का कई बार पेपर आउट कर चुकी थी। इस एकेडमी के संचालन का मुख्य कार्य देखने वाला राजेंद्र मीणा एक आर्मी अधिकारी है। वह परीक्षा के दो घंटे पूर्व पेपर आउट किया करता था और इसके लिए छह लाख रुपए लिया करता था। वह पहली किस्त के तौर पर डेढ़ लाख रुपए लेता था और पुलिस ने यही पहली किस्त लेते हुए मीणा को रंगे हाथों पकड़ा।

Related posts

संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी के चार ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापे, दो किलो सोने के आभूषण और 13.70 किलो चांदी के आभूषण सहित करोड़ों की संपत्ति मिली

Clearnews

दिल्ली बनेगा खालिस्तान… मेट्रो स्टेशन पर भारत विरोधी नारे, पुलिस अलर्ट.. स्पेशल सेल ने की गिरफ्तारी

Clearnews

जयपुर जिले के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 1 गिरफ्तार

admin