जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय में नामांकन भरने आए निर्दलीय और एबीवीपी प्रत्याशियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई समर्थक घायल

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में नामांकन दाखिल करने के दौरान हुए हंगामे में पुलिस को तीन बार लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान प्रत्याशियों के कुछ समर्थक घायल हो गए। इस लाठीचार्ज में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी, उनकी बहन और एबीवीपी प्रत्याशी नरेन्द्र बेहोश हो गए। हंगामे में कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।

राजस्थान विश्वविद्यालय में दोपहर ढाई बजे निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। चौधरी के समर्थक जेएलएन मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान जाम लग गया और पुलिस ने उनके समर्थकों को यूनिवर्सिटी में घुसने से रोक दिया। निर्मल नाराज समर्थकों को लेने फिर से जेएलएन मार्ग पहुंचे। इस दौरान पुलिस और निर्मल में बहस हो गई, जो झड़प में बदल गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर निर्मल और उनके समर्थकों को खदेड़ दिया। इसके बाद निर्मल अपने समर्थकों के साथ यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर धरने पर बैठ गए। जहां से पुलिस ने उन्हें दोबारा खदेड़ दिया। लाठीचार्ज में 2 दर्जन से ज्यादा छात्रों को चोट आने की सूचना है। झड़प के दौरान प्रत्याशी के समर्थकों के कई वाहनों के कांच भी टूट गए। लाठीचार्ज के बाद निर्मल के समर्थक गांधी नगर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने निर्मल के समर्थकों को गांधी नगर से भी खदेड़ दिया। वहीं, निर्मल को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

इसके बाद एबीवीपी के प्रत्याशी नरेंद्र अपने समर्थकों के साथ राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे। समर्थकों को अंदर नहीं जाने देने की बात पर पुलिस और एबीवीपी के कार्यकर्ता भी आमने-सामने हो गए। पुलिस ने इस बार एबीवीपी पर लाठीचार्ज किया। इसमें एबीवीपी के प्रत्याशी नरेंद्र और उनके समर्थकों को गंभीर चोट आई। वहीं, दो पुलिस अफसर का सिर फूटने की खबर है।

जयपुर ही नहीं बाड़मेर में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पीजी कॉलेज के आगे एनएसयूआई के मानाराम लेघा और एबीवीपी के बागी उम्मीदवार शिवकरण रैली निकाल कर कॉलेज पहुंचे। दोनो उम्मीदवारों के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आमने-सामने हो गए है। दोनों के बीच ज्यादा खींचतान होते देख पुलिस ने स्टूडेंट्स को खदडऩे के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस दैरान कई स्टूडेंट्स एक-दूसरे पर गिर गए। उन्हें हल्की चोंटें भी आई है। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार शिवकरण व उनके समर्थक लाठी चार्ज के विरोध में कॉलेज के आगे धरने पर बैठ गए।

Related posts

एसडीआरएफ कर्मियों को 25 प्रतिशत जोखिम भत्ते का प्रस्ताव

admin

छबड़ा में 660-660 मेगावाट की 2 यूनिट और कालीसिन्ध में 800 मेगावाट की 1 अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल यूनिट के पॉवर प्रोजेक्ट होंगे स्थापित

admin

कहीं वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह को दिल्ली भेजने की तैयारी में नहीं है भाजपा..?

Clearnews