जयपुरताज़ा समाचार

पंजाब (Punjab) में अब 14 की बजाय 20 फरवरी (February 20) को मतदान (Polling)

पंजाब (Punjab) में अब 117 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी की बजाय 20 फरवरी (February 20) को मतदान (Polling) होगा। यह घोषणा चुनाव आयोग ने कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस व अन्य दलों के साथ बैठक के बाद किया है। बैठक में विभिन्न दलों ने 20 फरवरी को मतदान के लिए सहमति व्यक्त की थी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में गोवा, उत्तराखण्ड और पंजाब में 14 फरवरी को मतदान की तारीख तय की थी। पूरे पंजाब में एक ही दिन में मतदान होना तय किया गया था। लेकिन, 16 फरवरी को संत रविदास जयंती है और विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसके मद्देनजर चुनाव आयोग से 14 फरवरी को मतदान टालने का आग्रह किया था। राजनीतिक दलों का मानना है कि संत रविदास जयंती पर अनेक लोग विशेष तौर पर दलित समाज के लोग बनारस जाते हैं। इसके मद्देनजर चुनाव को कम से कम छह दिन के लिए टाला जाना चाहिए। इस मांग के बाद चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख को 20 फरवरी 2022 कर दिया।

Related posts

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए जल्द बनेगा बोर्ड

admin

शुल्क बकाया होने पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने 6 मैरिज गार्डन सीज किए

admin

महिला कांस्टेबल (lady constable) की तत्परता से बची महिला यात्री (female passenger) की जान (life)

admin