जयपुरताज़ा समाचार

पंजाब (Punjab) में अब 14 की बजाय 20 फरवरी (February 20) को मतदान (Polling)

पंजाब (Punjab) में अब 117 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी की बजाय 20 फरवरी (February 20) को मतदान (Polling) होगा। यह घोषणा चुनाव आयोग ने कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस व अन्य दलों के साथ बैठक के बाद किया है। बैठक में विभिन्न दलों ने 20 फरवरी को मतदान के लिए सहमति व्यक्त की थी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में गोवा, उत्तराखण्ड और पंजाब में 14 फरवरी को मतदान की तारीख तय की थी। पूरे पंजाब में एक ही दिन में मतदान होना तय किया गया था। लेकिन, 16 फरवरी को संत रविदास जयंती है और विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसके मद्देनजर चुनाव आयोग से 14 फरवरी को मतदान टालने का आग्रह किया था। राजनीतिक दलों का मानना है कि संत रविदास जयंती पर अनेक लोग विशेष तौर पर दलित समाज के लोग बनारस जाते हैं। इसके मद्देनजर चुनाव को कम से कम छह दिन के लिए टाला जाना चाहिए। इस मांग के बाद चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख को 20 फरवरी 2022 कर दिया।

Related posts

उच्च शिक्षा (Higher education) की परीक्षाओं के संबंध में दिशा-निर्देश (guidelines), अंतिम वर्ष (final year) की परीक्षाएं जुलाई के अंतिम या अगस्त के प्रथम सप्ताह से हाेंगी

admin

अब मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी सख्ती, जाना पड़ सकता है जेल और भरना पड़ सकता है जुर्माना

admin

राजस्थान में उन्नत पशुधन के लिए शीघ्र ही बनेगी सेक्स सोर्टेड सीमेन लैब

Clearnews