जयपुर

पूनिया का सरकार (government) पर हमला, कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति (internal politics) से प्रदेश की जनता (public) प्रभावित

राजस्थान सरकार (government) के मंत्रिमंडल में चल रही फेरबदल की कवायद को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सरकार पर हमला बोला है। पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति (internal politics) और कमजोर गवर्नेंस के कारण राजस्थान की जनता (public) प्रभावित हो हरी है। जिस तरीके से ढाई वर्षों के सरकार चली है, यह सरकार का चलना नहीं होता है।

पूनिया ने मंत्रिमंडल विस्तार में समय लगने को लेकर कांग्रेस आलाकमान पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस आलाकमान की लापरवाही व ढिलाई और प्रदेश पर उनकी पकड़ नहीं होने के चलते देरी हो रही है। पूनिया ने बातों-बातों में इशारा किया कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस में असंतोष ज्यादा तेज होगा जिसे आलाकमान रोक नहीं पाएंगे।

इससे पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। कलाम के चित्र पर पूनिया के साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच. खान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।

Related posts

गुड़ी पड़वा का त्योहार आखिर है क्या, क्यों और कैसे मनाते हैं..? जानिए सब कुछ…

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) के शहरी बाढ़ग्रस्त (flooded) क्षेत्रों में इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा नि:शुल्क भोजन (free food)

admin

अज्ञात वाहन से मौत, मिलेगा 2 लाख का मुआवजा

admin