क्राइम न्यूज़सवाई माधोपुर

8 साल से फरार तीन आरोपी गिरफ्तार.. पोषाहार राशि में 84.95 लाख रुपए का किया था गबन

सवाई माधोपुर में बामनवास थाना पुलिस की टीम ने 84.95 लाख रुपये की पोषाहार राशि के गबन के मामले में 8 साल से फरार चल रहे तत्कालीन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व चालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि पोषाहार राशि गबन मामले में आरोपी गुड्डू उर्फ नफीस खान पुत्र फज्जू खान (44) निवासी बामनवास पट्टीकलां तत्कालीन प्राइवेट चालक पंचायत समिति बामनवास, हरि प्रसाद मीना पुत्र जयलाल (61) निवासी कीरतपुरा थाना बामनवास तत्कालीन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति बामनवास औऱ पवन कुमार शर्मा पुत्र माधवलाल (42) निवासी ककराला थाना बामनवास को गिरफ्तार किया गया है।
अग्रवाला बताया कि 15 मई 2015 को तत्कालीन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बामनवास पंचायत समिति कमलेश जोशी द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उनके कार्यालय पर संविदा पर पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर शिव शंकर शर्मा ने विभिन्न विद्यालयों की पोषाहार राशि जमा कराने के लिए विद्यालयों के बैंक खातों की जगह अपने परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों की खाता नंबर दर्ज कर विद्यालय की कुल 84 लाख 95 हजार 200 रुपये की पोषाहार राशि का गबन किया है।
अनुसंधान के दौरान 5 जून 2016 को मुख्य अभियुक्त शिवशंकर शर्मा व उसके भाई बृजनंदन को गिरफ्तार किया गया था। गबन की राशि पूर्व में ही रिकवर की जा चुकी है। मामले में अन्य अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी प्रकाश चंद्र व सीओ संतराम के सुपरविजन और एसएचओ बामनवास मनीष शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य संकलन, आसूचना तंत्र और मुखबिर की मदद से आरोपी पवन कुमार शर्मा को कस्बा बौंली से, गुड्डू उर्फ नफीस खान को कस्बा बामनवास और हरिप्रसाद मीणा को ग्राम कीरतपुरा से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।

Related posts

Rajasthan: मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत 4500 किलो मसाले जब्त

Clearnews

धनिया पर पॉलिश करते गोदाम सीज, 943 धनिया के कट्टे व उपकरण जब्त, मालिक गिरफ्तार

admin

चंडीगढ़ जिला अदालत परिसर में चली गोलियां, वैवाहिक विवाद में ससुर ने दामाद की हत्या कर दी

Clearnews